हिसार में 14 पॉइंट पर लगेंगे CCTV कैमरे, 24 घंटे होगी मॉनिटरिंग, कूड़ा फेंका तो लगेगा जुर्माना

हिसार | शहर में यदि अब कोई भी छोटे-छोटे डंपिंग स्टेशन पर कूड़ा कचरा फेंकेगा तो उस पर नगर निगम प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. हिसार नगर निगम ने पहले चरण में 14 पॉइंट पर CCTV कैमरे लगाने की योजना बनाई है. इन कैमरों को लगाने का कार्य एक-दो दिनों में आरंभ हो जाएगा. इन सभी CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग डायरेक्ट नगर निगम के उच्च अधिकारियों के पास होगी. चाहे अधिकारी अपने घर बैठे हो या ऑफिस में बैठे हो, वहीं से अधिकारी कैमरो से मॉनिटरिंग करते रहेंगे.

Hisar Nagar Nigam

मुख्य रूप से इन क्षेत्रों में होगी विशेष व्यवस्था

शहर की सफाई व्यवस्था में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. सूखा और गीला कूड़ा-कचरा उठाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. विभिन्न वार्डों में सूखा और गीला कचरा ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. सेक्टर 15, सेक्टर 14, सेक्टर 9-11 में मुख्य रूप से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

सूखे और गीले कूड़े-कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन

CSI सुभाष सैनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग उठाने की व्यवस्थाएं की गई हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग सूखे और गीले कचरे को कूड़ा गाड़ी में एक साथ डाल देते हैं. लेकिन अब सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था कर दी गई है. हिसार वासियों से भी गुजारिश है कि वह सूखा और गीला कूड़ा-कचरा वाहन गाड़ी में अलग-अलग डस्टबिन में डालें ताकि गीले कचरे से कंपोस्ट तैयार किया जा सके.

प्रथम फेज में इन स्थानों पर लगेंगे CCTV कैमरे

  1. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास
  2.  गवर्नमेंट कॉलेज राजगढ़ रोड
  3. नलवा लैब के पास कमला नगर
  4. जिंदल पार्क बस स्टैंड के पास
  5. नई सब्जी मंडी गेट नंबर 2 के पास
  6. शांति नगर टंकी के पास
  7. रेहड़ी मार्केट
  8. सब्जी मंडी गेट नंबर 1 ढाणी श्यामलाल
  9. मलिक ट्रांसपोर्ट के पास
  10. HAU गेट नंबर 3 बालसमंद रोड
  11. कैमरी रोड रॉयल बार
  12. कम्युनिटी सेंटर कैमरी रोड
  13. जलेबी चौक
  14. अपोलो हार्ट लैब के पास

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!