रावण हुआ कोरोना पाॅजिटिव, अस्पताल में कराया भर्ती, वायरल वीडियो का सच

सोनीपत | “दशहरा उत्सव रद्द रावण को हुआ कोरोना कराया गया दिल्ली अस्पताल में भर्ती” यह सुनकर सभी लोग हैरान हैं, जी हां और सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या रावण को सचमुच में कोरोना हो गया है? क्या उसे सचमुच में ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ? क्या कारण है कि दशहरा उत्सव रद्द कर दिया गया है?

एक एंबुलेंस की छत पर रखकर रावण के पुतले को ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इस वीडियो को ट्विटर, व्हाट्सएप और फेसबुक पर लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं, लेकिन आपको बता दें यह वीडियो पिछले साल का है. यह वीडियो 27 सेकंड का है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

RAVAN VIRAL VIDEO

बता दे 30 एंबुलेंस की छत के ऊपर रावण के पुतले को रख कर ले जाया जा रहा था. यह एंबुलेंस सिटी अस्पताल खरखोदा की है. लोग इसे वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि दिल्ली में रावण को हुआ करो ना उसी अस्पताल में कराया गया भर्ती इसलिए अब की बार नहीं होगा रावण दहन.

बता दें इस जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो खरखोदा स्थित सिटी अस्पताल का मिला. जहां पर इस अस्पताल के लैब अटेंडेंट धर्मवीर जी ने बताया कि पिछले वर्ष दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा था, तो उन्हें विजयदशमी पर रावण का पुतला लाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला है, इसलिए उन्होंने बहादुरगढ़ से एंबुलेंस के ऊपर यह पुतला रखकर इसे खरखोदा तक पहुंचाया गया.

तभी कार में बैठे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो पिछले साल भी काफी वायरल था, और इस तरह तो दशहरे पर भी मजाक करते हुए लोग इसे खूब दबाकर शेयर कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!