हरियाणा सरकार एक्शन मूड मे, स्कूलों में चोरी से कक्षा लगाने वालो पर गिरेगी गाज

रेवाड़ी | कोरोना संक्रमण के कारण लम्बे समय से बंद प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सन्चालन बीती 15 तारीख से शुरू हो गया है जिनके सन्चालन के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य है. अब इसी संदर्भ में नोटिस जारी करते हुए संबंधित जिलों के शिक्षा अधिकारी यानी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने नोटिस जारी करते हुए सर्व खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए स्कूलों में कोरोना दिशानिर्देशों के पालन के संदर्भ में जवाब मांगा है.

School Student

इनमें बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के संचालन में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण किया जाए , कहीं किसी शैक्षणिक संस्थान में कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है. साथ ही, यह भी जवाब मांगा गया है कि कहीं नौवीं कक्षा से नीचे के बच्चों को तो विद्यालय में नहीं बुलाया जा रहा?

अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय में निर्देशों के खिलाफ गतिविधियां पाई जाती है तो उन स्कूलों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही के आदेश देते हुए उनकी रिपोर्ट विभाग में पेश करने के निर्देश जारी किए हैं जिनको अतिआवश्यक मानकर जल्द से जल्द पूरा करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!