हरियाणा में अब हर ऑटो पर होगा खास तरह का यूनिक कोड, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा

अंबाला | हरियाणा के महेंद्रगढ़ और अंबाला जिलों में ऑटो के सफर खासकर लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस विभाग और RTA द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है. इसी कड़ी में अब ऑटो चालकों के लिए 4 नंबरों का यूनिक कोड जारी किया जाएगा और इसे डायल 112 नंबर के साथ साझा किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकें. इस खास कोड में ऑटो चालक और वाहन का पूरा डाटा फीड होगा. इसके तहत, रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है.

AUTO

ऑटो में लगाने होंगे 3 जगह स्टीकर

हर ऑटो पर तीन स्टीकर लगाए जाएगें. एक स्टिकर आगे, एक पीछे और एक ऑटो के अंदर होगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि ऑटो में यात्रा करते समय कभी कोई वारदात या अप्रिय घटना होती है तो ऑटो के अंदर बैठी सवारियों के साथ ऑटो के बाहर से भी विशेष नंबर नोट किया जा सकता है. ऑटो में सवार महिला उस विशेष नंबर की फोटो क्लिक कर डायल 112 एप पर सूचित कर सकती है.

यूनिक कोड का फायदा

स्टीकर पर 4 अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नंबर होगा. स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व फोटो भी होगा, जिसे डायल 112 के साथ साझा किया जाएगा. ऑटो के बारे पूर्ण विवरण डायल 112 एप के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पंहुचेगा. शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी.

15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

जिले के सभी थानों में सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक एक माह विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे. ऑटो- रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यहां पर सभी कागजात चेक किए जायेंगे और जिसके सभी डाक्यूमेंट्स पूरे होंगे, उसे रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट कर दिया जाएगा.

1 नवम्बर से चेकिंग अभियान

पुलिस द्वारा 1 नवंबर से स्पेशल चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा और चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नंबर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

वहीं, नारनौल एसपी नितीश अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जिले में संचालित सभी ऑटो को 5 अंकों का एक यूनिक कोड जारी करेगी. इसके लिए सभी ऑटो चालकों को महावीर चौक पर यातायात थाना प्रभारी को अपनी व आटो की जानकारी उपलब्ध करानी होगी. यह यूनिक कोड सभी के लिए अनिवार्य होगा और बिना इसके ऑटो चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!