अंबाला के इस युवा को मिला माइक्रोसॉफ्ट से लाखों का ऑफर, पिता चलाते है छोटी सी दुकान

अंबाला | हरियाणा के अंबाला छावनी निवासी मधुर राखेजा ने वह मुकाम हासिल किया है जिसे हासिल करने का सपना हर कोई देखता है. मधुर राखेजा को दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 50 लाख रुपये का जॉब ऑफर मिला है. एक छोटी दुकान के मालिक के बेटे मधुर ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) देहरादून से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है. उन्होंने विशेषज्ञता के लिए तेल और गैस सूचना विज्ञान को चुना. यह विषय बहुत लोकप्रिय नहीं है और यही वजह थी कि कई लोगों ने मधुर के फैसले पर सवाल उठाया था.

Madhur Rakheja Ambala

मधुर ने अपनी मेहनत से अपने फैसले को सही साबित किया. माइक्रोसॉफ्ट से पहले अमेज़न और कोगनिजेंट जैसी कंपनियां भी मधुर को नौकरी देने के लिए तैयार थीं. लेकिन, मधुर ने इन कंपनियों के ऑफर्स को ठुकरा दिया. मधुर के पिता एक दुकानदार हैं और मां गृहिणी हैं.

इसलिए चुनी गई अनूठी विशेषज्ञता

एक रिपोर्ट के अनुसार, मधुर ने ऑयल एंड गैस इंफॉर्मेटिक्स जैसी अनूठी विशेषज्ञता को चुनने के पीछे का कारण बताया, “मुझे हमेशा से तकनीक में दिलचस्पी रही है. इसमें दुनिया भर के लाखों लोगों के जीवन को बदलने और प्रभावित करने की क्षमता है. मैं हमेशा से किसी ऐसे बड़े एक्ट का हिस्सा बनना चाहता था. ”

मधुर ने कहा कि उनकी सफलता में यूपीईएस फैकल्टी और वहां मौजूद सुविधाओं का बड़ा हाथ है. मधुर ने कहा कि थ्योरी क्लास में कॉन्सेप्ट पढ़ाए जाते थे, खासकर प्रोग्रामिंग में. फिर लैब में हम वहां प्रैक्टिकल करते थे. इसके अलावा यूपीईएस में प्लेसमेंट सेशन में कई अच्छे मौके मिले.

कंपनियों की बनाई गई सूची

मधुर ने बताया कि उन्होंने पहले ही उन कंपनियों की लिस्ट बना ली थी जिनमें उन्हें काम करना था. माइक्रोसॉफ्ट भी उस सूची में था. मधुर ने बताया कि उन्होंने आवश्यक कौशल सीखकर और अन्य लोगों के साक्षात्कार के अनुभवों को पढ़कर साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया की तैयारी की. माइक्रोसॉफ्ट ने मधुर को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान चुना था.

आए कई कंपनियों के ऑफर

माइक्रोसॉफ्ट के अलावा, मधुर ने डीई शॉ, ऑप्टम, कॉग्निजेंट और इंफोसिस के लिए ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस दोनों के लिए आवेदन किया था. मधुर ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टम और कॉग्निजेंट से पूर्णकालिक ऑफर और कैंपस प्लेसमेंट और अमेज़ॅन से इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए थे. एमेजॉन ने मधुर को इंटर्नशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए फुल टाइम ऑफर भी दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!