गजब का इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर: किसानों के लिए किफायती, यहाँ पढ़े कीमत से फीचर तक सबकुछ

चंडीगढ़ | इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर को भविष्य की कृषि के लिए एक वरदान माना जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे कार, मोटरसाइकिल, बस या अन्य वाणिज्यिक वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन की अधिक सफल होने की संभावना है. इसके कई महत्वपूर्ण फायदे भी हैं जैसे किफायती होना अधिक शक्ति देना और पर्यावरण के अनुकूल होना. ऐसे में कहा जा सकता है कि भविष्य में खेती के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं. मौजूदा समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत पांच लाख रुपए से शुरू होती है. आज के ट्रैक्टर बाजार की तुलना में यह बहुत महंगा नहीं माना जाता है.

Electric tractor

इस कंपनी ने किया निर्माण

देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. यह किसानों के लिए भी उपलब्ध है. इसे विशेष रूप से महाराष्ट्र के किसानों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया हैहै. इसके आगे छह गियर और पीछे दो गियर (6F+2R) हैं. इसकी सीट भी काफी आरामदायक है.

इसके फ्रंट टायर का साइज 5-12 है जबकि पिछले टायर का साइज 8-18 है. इसमें OIB ब्रेक सिस्टम मिलता है, जो ड्राइवर को वाहन पर बेहतर नियंत्रण रखने में सक्षम बनाता है. इसकी उठाने की क्षमता 500 किलोग्राम है. किसान इस वाहन से जुताई, ट्रॉली, घास काटने वाले, स्प्रेयर जैसे कई काम कर सकते हैं. इसकी कीमत 6.10 से 6.40 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 11 हॉर्स पावर की श्रेणी में रखा है.

किसानों के लिए है सुविधाजनक

इस ट्रैक्टर से गर्मी नहीं निकलती है इसलिए यह किसानों के लिए काफी आरामदायक माना जाता है. इसके साथ ही डीजल इंजन की तुलना में मेंटेनेंस भी काफी कम होता है क्योंकि इसमें बहुत कम पार्ट्स का इस्तेमाल होता है.

डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में लागत काफी कम

स्टार्टअप सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने भारत में पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. हैदराबाद की इस कंपनी ने तीन ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इन तीनों ट्रैक्टरों की क्षमता 27 हॉर्स पावर, 35 हॉर्स पावर और 55 हॉर्स पावर की है. कंपनी का दावा है कि इन तीनों ट्रैक्टरों को चलाने की लागत पारंपरिक डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में काफी कम होगी. इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख के बीच है. इन ट्रैक्टरों में एक विद्युत सर्किट नियंत्रण इकाई होती है.

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक की ये है विशेषताएं

  1. इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 35 हॉर्स पावर की है. इसमें 25.5 kWh की कॉम्पैक्ट बैटरी है.
  2. इसकी बैटरी को घर में 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
  3. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प है. इससे यह चार घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.
  4. इसमें 8 घंटे का बैटरी बैकअप है.
  5. डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट 75% कम है.
  6. इसमें जर्मनी में डिजाइन की गई एट्रैक मोटर लगाई गई है.
  7. इस ट्रैक्टर की टॉप स्पीड 24.93 kmph है.
  8. सोनालिका इस पर 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!