भिवानी पशु प्रदर्शनी मेले में ट्रैक्टर, बुलेट सहित अन्य ईनाम जीतने वाले भाग्यशाली विजेताओं के कूपन नंबर जारी, यहां देखें लिस्ट

भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिलें में तीन दिन तक चले राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी मेले में करीब दो हजार पशुपालकों ने अपने उत्तम नस्ल पशुओं के साथ मेले की शान बढ़ाई. एक से बढ़कर एक शानदार नस्ल के पशुओं ने अपनी खूबियों की बदौलत लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. मेले की रोचकता के लिए तीनों दिन लक्की ड्रा निकाले गए थे. इसके लिए बसों में आएं लोगों और पंजीकृत पशुपालकों को बाकायदा कूपन दिए गए थे, जिनमें से ड्रा निकाले गए थे.

news 5 1

पशुपालन विभाग ने भाग्यशाली विजेताओं के कूपन नंबर जारी किए हैं. ये सभी विजेता पशुपालन विभाग में सम्पर्क कर अपना ईनाम हासिल कर सकते हैं. इस तीन दिवसीय पशु प्रदर्शनी मेले में 51 भाग्यशाली लोगों की किस्मत खुली. किसी के नाम सोनालिका ट्रैक्टर निकला तो किसी के नाम बुलेट, सीड ड्रिल मशीन और कल्टीवेटर निकला. सीएम मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने निर्धारित समयावधि के अनुरूप भाग्यशाली विजेताओं के कूपन नंबर जारी किए गए हैं. पशुधन विकास बोर्ड के एमडी डॉ एसके बागोरिया व उपनिदेशक डॉ सुखदेव राठी ने भाग्यशाली विजेताओं के बारे में जानकारी प्रदान की है.

सोनालिका ट्रैक्टर के विजेताओं के कूपन नंबर

• 39194, 29212, 27597

कल्टीवेटर दशमेश मैकेनिकल वर्क्स विजेता कूपन नंबर

• 32244, 05121

सीड ड्रिल मशीन विजेता कूपन नंबर

• 27097

बुलेट मोटरसाइकिल विजेता कूपन नंबर

• 35755, 11755, 02675

स्कूटी विजेता कूपन नंबर

• 27642, 32709, 27660, 07923

• 05244 – कल्टीवेटर खालसा एग्रीकल्चर लिमिटेड

• 08489 – कल्टीवेटर बेरी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड

• 05653 – खाद ब्राडकास्टर

• 06772 – कोटन सीड ड्रिल गोयत कृषि यंत्र उद्योग

• 04514 – जीरो सीड कम फ. ड्रिल सैरन मैकेनिकल वर्क्स

मिल्क मशीन विजेता कूपन नंबर

• 04119, 09854, 19545

नैनो यूरिया विजेता कूपन नंबर

• 41986, 38229, 32338, 28933, 24181, 41987, 39883, 24258, 36737, 32245, 00892, 05675, 01868, 01079, 09045, 09379, 07499, 06805, 08106, 16642, 16792, 14182, 15830, 15781, 17662, 17666, 14978, 17665, 25844 और 17664

ईनाम हासिल करने बारे विस्तृत जानकारी

लक्की ड्रा विजेता अपना ईनाम हासिल करने के लिए उपनिदेशक डॉ सुखदेव राठी के मोबाइल नंबर 9416791000, भिवानी से पशुपालन विभाग के वीएलडीए डॉ अरविंद के मोबाइल नंबर 9812275531, इफको से संबंधित ईनाम हासिल करने के लिए कृष्ण कुमार राणा के मोबाइल नंबर 9729874131 और कृषि विभाग के यंत्रों के संबंध में कृषि विभाग के रामबीर सिंह के मोबाइल नंबर 9017011170 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

 

इसके अलावा कूपन के बारे में सत्यता या स्पष्टीकरण मुख्यालय के 0172-2580338 और 0172-2574663 तथा 2574664 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं. कूपन सत्यापन के बाद ही पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!