खुशखबरी: जल्द ही बनाये जायेंगे ई-ऑफिस, कर्मचारियों का दक्ष होना जरूरी

भिवानी । हरियाणा सरकार द्वारा सभी विभागों मे ई -ऑफिस बनाए जाने  की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी कर्मचारियों को कार्य करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के बारे मे पता हो. इसके लिये सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय में स्थित उनके कार्यालय मे ई-कॉमर्स की कार्यशाला आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में संबंधित विभागों के कर्मचारियों को ई-ऑफिस के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ साथ अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए की ई-ऑफिस के लिए कर्मचारियों का दक्ष होना बहुत जरूरी है.

Haryana CM Manohar Lal

बैठक में बोलते हुए उपायुक्त अतिरिक्त श्री नरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश भर में ई -ऑफिस बनाने की महत्वकांक्षी योजना है. बता दे कि सरकार के आदेशानुसार इस कार्य को 25 दिसंबर तक पूरा किया जाना है. इस कार्य को पूरा करने के लिए चार चरण बनाए गए हैं. प्रथम चरण में उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, नगरा धीश कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय और जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय मुख्य रूप से शामिल है.

श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय नई टेक्नोलोजीओ का समय है. इसमें पेपर लेस कार्य करना भी शामिल है.  बता दे कि सरकार के निर्देशानुसार इसे प्रथम चरण के कार्यों में लागू किया जाएगा, और अब सभी कर्मचारी व अधिकारियों को ऑनलाइन सिस्टम से कार्य करना होगा. इसलिए कर्मचारियों का कुशल होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की ईमेल आईडी भी बनाई जा रही है. जिसके कारण वह छुट्टी होने पर भी घर बैठकर कार्य कर सकेंगे.

बैठक में शामिल एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि संबंधित कर्मचारियों को ई -ऑफिस के बारे में अच्छे से प्रशिक्षण लेना चाहिए ताकि उन्हें बाद में किसी भी परेशानियो का सामना ना करना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!