ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजारों में भीड़ कम करने नया कदम, बाजार जाने से पढ़े

भिवानी । त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. जिसके कारण सभी लोग बाजारों में सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं. जिसकी वजह से बाजार व आसपास के इलाकों में भीड़ बढ़ रही है. इसी कारण ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ गई है. अब ट्रैफिक पुलिस को भीड़ को काम करने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है.

fotojet 18

ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों की हवा निकाली जा रही है, और उन पर शिकंजा कसा जा रहा है. आपको बता दे कि ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा किया जाएगा तो उनके द्वारा सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा भिवानी को ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है. यह कदम कोरोना व त्योहारों के सीजन को देखकर उठाया गया है. त्योहारों के कारण शहर में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है जिसके कारण लोगों को घंटों भर ट्रैफिक में खड़ा रहना पड़ता है और जिससे उनका कीमती समय ट्रैफिक जाम के कारण खराब हो जाता है. जिसके कारण यह कदम उठाया गया है.

अब ट्रैफिक पुलिस के दवारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर थाने ले जाया जा रहा है. साथ ही वाहनों का नो पार्किंग का चालान भी किया जा रहा है. यदि कोई भी वाहन  नो पार्किंग जोन में खड़ा पाया जाता है तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंच कर उस वाहन का चालान करेगी, यदि मौके पर वह वाहन का मालिक नहीं पाया जाता है तो वाहन को थाने ले जाया जायेगा. जहा से आप चालान भर कर वाहन को ले जा सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!