प्राइवेट स्कूलों की चेतावनी, 1 मार्च से मजबूरन खोलेंगे स्कूल

भिवानी  । भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रेसवार्ता के  साथ एक मीटिंग की. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर सरकार 1 मार्च से पहले स्कूल नहीं खोलती तो मजबूरन उन्हें स्कूलों को खोलना पड़ेगा. शनिवार को भिवानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की प्रेस वार्ता हुई .

private school meting

 

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार व शिक्षा बोर्ड से लगाई गुहार

प्रेस से बात करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें पहली से पांचवी कक्षा को खोले जाने की बात कही गई है. अगर सरकार द्वारा इस प्रस्ताव पर कोई मंजूरी नहीं दी जाती है तो उन्हें मजबूरन 1 मार्च से स्कूलों को खोलना होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा लेकर उन्हें प्रमोट करना जरूरी है. जिसके लिए यह आवश्यक है कि स्कूलों को खोला जाए . उन्होंने शिक्षा बोर्ड और सरकार से मांग की कि कोरोना के नियमों के साथ स्कूलों को खोला जाना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है. तो उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!