हरियाणा में अब दोगुनी रफ्तार से चलेगी रेलगाड़ी, इन रेलवे लाइनों को किया जाएगा डबल; देखे लिस्ट

भिवानी | रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे ने हरियाणा सहित राजस्थान और पंजाब में अपनी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का फैसला लिया है. फिलहाल इन राज्यों में सिंगल लाइन होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी रहती है. ऐसे में रफ्तार बढ़ाने के लिए कई रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा.

rail line

इन रेलवे लाइन में भिवानी से रोहतक, जीता खेड़ी से बवानी खेड़ा पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही हिसार से बवानीखेड़ा, सादलपुर से रेवाड़ी और बठिंडा से बीकानेर लाइन का सर्वे चल रहा है. वहीं, चुरू से सादलपुर रेलवे लाइन को भी डबल करने का प्रोजेक्ट तैयार हो गया है. अभी सिंगल लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते ब्लॉक लेना पड़ता है तो ट्रेनों को रद्द करने या फिर देरी से चलाने का फैसला लेना होगा.

इस वजह से डबल होगी रेलवे लाइन

बीकानेर मंडल के अंतर्गत उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा हिसार-भिवानी सिंगल रेलवे लाइन को बिछाया गया था. इस लाइन से दिल्ली और राजस्थान की भी कनेक्टिविटी है. सालों पुरानी लाइन पर ट्रेनों का आवागमन तेजी से बढ़ा है. ऐसे में सिंगल लाइन होने के चलते एक्सप्रेस या अन्य ट्रेन को पासिंग देने के लिए दूसरी ट्रेन का किसी एक स्टेशन पर ठहराव करना पड़ता है. साथ ही यदि लाइन पर मरम्मत का कार्य किया जाता है तो उसका ब्लॉक लेने में रेलवे अधिकारियों को परेशानी होती है. ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने के चलते इस लाइन को डबल करने का निर्णय लिया गया है.

भिवानी से डोबभाली गांव तक होगी डबल लाइन

उत्तर- पश्चिम रेलवे की तरफ से भिवानी से रोहतक जिले के डोबभाली गांव तक की लाइन को भी डबल किया जाएगा. उससे आगे की लाइन दिल्ली मंडल के अंतर्गत आती है. इसके अलावा, जीताखेड़ी से बवानीखेड़ा लाइन को डबल करने का प्रोजेक्ट फाइनल हो गया है और इस पर जल्द ही काम शुरू होगा. अभी भिवानी से रोहतक जाने में सिंगल लाइन होने पर काफी समय लगता है.

झज्जर से चरखी दादरी नई लाइन बिछाने की तैयारी

उत्तर-रेलवे की ओर से झज्जर, चरखी दादरी और लोहारू की आपस में कनेक्टिविटी करने के लिए 94 किलोमीटर लंबा नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. इस संबंध में सर्वे करने के साथ प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए टेंडर किए जा चुके हैं. वहीं, नई रेलवे लाइन बिछाने से झज्जर के लोगों को फायदा पहुंचेगा और दिल्ली आवागमन करने के लिए भी नई रेलवे लाइन का विकल्प मिलेगा. झज्जर रेलमार्ग के माध्यम से राजस्थान से भी जुड़ जाएगा क्योंकि लोहारू से आगे राजस्थान को ट्रेन जाती है.

यह लाइनें होगी डबल

  • हिसार से बवानीखेड़ा: करीब 42 किलोमीटर लंबी लाइन का सर्वे चल रहा है.
  • भिवानी से राेहतक का डोबभाली: करीब 42 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने पर 471 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • जीताखेड़ी से बवानीखेड़ा: करीब 32 किलोमीटर लंबी लाइन पर 413 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • सादलपुर से रेवाड़ी: 141 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने पर 1200 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
  • चुरू से सादलपुर : 41 किलोमीटर लंबी लाइन बिछेगी.
  • बठिंडा से बीकानेर : करीब 325 किलोमीटर लंबी लाइन है. इसका सर्वे किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!