गुरुग्राम में कल से शुरू होगा सरस आजिविका मेला, ये चीजें होंगी आकर्षण का केंद्र

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कल यानि 26 अक्टूबर से IFFCO चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक लेजर वैली ग्राउंड में सरस आजिविका मेले का आयोजन शुरू हो रहा है. मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. गत मंगलवार को स्टॉल बनाने व अन्य जरूरी कार्य किए गए हैं. बुधवार से मेले में हस्तशिल्पकार पहुंच कर अपना स्टॉल लगाना शुरू करेंगे. मेले का समय सुबह 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक रहेगा और एंट्री फ्री होगी.

Mela Fair

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

हालांकि, सरस मेले का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 3 बजे केन्द्रीय विकास एवं पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए रोजाना सांस्कृतिक संध्या होगी. इसमें रोजाना अलग-अलग राज्यों की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, लोगों की सुविधा को देखते हुए मेला ग्राउंड के नजदीक ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

11 नवंबर तक चलेगा मेला

बता दे 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस सरस आजिविका मेले में 28 राज्यों की 800 से ज्यादा ग्रामीण महिला हस्त शिल्प भाग ले रही है. मेले में विभिन्न राज्यों के उत्पाद जैसे टसर की साड़ियां, बाघ प्रिंट, गुजरात की पटोला साड़ियां, काथा की साड़ियां, राजस्थानी प्रिंट, चंदेरी साड़ियां, हिमाचल उत्तराखंड के ऊनी उत्पाद व प्राकृतिक खाद्य उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

इसके अलावा हरियाणा के बाजरे व ज्वार के लड्डू व बिस्कुट, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के वूडन उत्पाद, जम्मू कश्मीर के ड्राई फ्रूट व हैंडलूम के विभिन्न उत्पाद, झारखंड के पलाश उत्पाद और प्राकृतिक खाद्य सहित मेले में पूरे भारत की ग्रामीण संस्कृति के विविधता भरे उत्पाद प्रदर्शित होंगे.

वर्कशॉप होगी आयोजित

मेला प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के क्षमता निर्माण के लिए उत्पादों के बेहतर पैकेजिंग, डिज़ाइनिंग, मूल्य शृंखला विकास, संवाद कौशल, जीएसटी, ई-मार्केटिंग आदि पर वर्कशॉप आयोजित होगी. वहीं, महिलाओं को सीधे बाजार से जोड़ने के लिए मीटिंगों का आयोजन होगा. इसके अलावा मेले में लखपति दीदी का पवेलियन आकर्षण का केंद्र होगा, जो ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों की अन्य महिलाओं को प्रेरित करने में मदद करेगा.

लजीज व्यंजनों की बहार

सरस आजिविका मेले में पहुंचने वाले लोगों को रिझाने के लिए करीब 20 राज्यों के लाइव फूड स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें लजीज व्यंजनों की बहार होगी. इसमें राजस्थानी कैर सागरी गट्टे की सब्ज़ी, बंगाल की फ़िश करी, तेलंगाना का चिकन, बिहार का लिट्टी चोखा, पंजाब का सरसों का साग व मक्के की रोटी सहित पूरे भारत के पकवान का स्वाद चखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!