जनवरी महीने में विभिन्न परीक्षाओं के लिए शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, यहां देखिए पूरी अपडेट

नई दिल्ली | इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कई नेशनल और स्टेट लेवल अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित की जाती है. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 में शुरू होने वाली है, जबकि जेईई मेन (JEE Mains) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2023 को खत्म हो चुकी है. जेईई मेन सेशन 1 के लिए 24 जनवरी को परीक्षा होगी. जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी किए जाएंगे. इसी के साथ, अन्य और भी परीक्षाएं है जिनके आवेदन जनवरी में होने हैं. आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…

EXAM CENTER

NEET UG

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है और इसका आयोजन 5 मई को होना है, जहां एक तरफ नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. वहीं, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदन की प्रक्रिया जनवरी के आखिर में शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.

CUET UG

पूरे देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच आयोजित होने जा रहा है. सीयूईटी यूजी आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2024 में शुरू हो सकती है.

MHT CET

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) स्कोर का इस्तेमाल राज्य के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जाता है. MHT CET 2024, 16 अप्रैल से 5 मई 2024 के बीच आयोजित होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

AP EAMCET

आंध्र प्रदेश का AP EAMCET आंध्र प्रदेश में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित होता है. परीक्षा की तारीखों के बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है और न ही परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने छात्रों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बारे में जानकारी दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आवेदन इस महीने से शुरू हो सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर विजिट करना होगा.

BITSAT

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) में यूजी प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए BITSAT का आयोजन किया जाता है. इस साल बिट्स एप्टीट्यूड टेस्ट (BITSAT) के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत जनवरी महीने में हो सकती है. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आवेदन की प्रक्रिया जनवरी की किस तारीख को जारी होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर अपना आवेदन कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!