प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सीएम मनोहर लाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बताया भविष्य का रोडमैप

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया और अपने आठ साल के कार्यकाल का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए. सभी निरोगी व स्वस्थ रहें और देश व प्रदेश की उन्नति में सहायक बनें.

haryana cm

डबल देंगे राशन

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यदि किसी का राशनकार्ड गलत तरीके से काटा गया है तो जनवरी माह के दौरान ठीक किया जाएगा. इसके साथ ही, गलती सुधार के रूप में उपभोक्ता को डबल राशन दिया जाएगा. यदि किसी को 20 किलो राशन मिलता है तो उसे 40 किलो राशन दिया जाएगा. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

प्रदुषण पर बड़ा फैसला

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में प्रदुषण का स्तर सुधारने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर काम कर रही है. सरकार स्क्रैप पालिसी लेकर आई है जिसके तहत, राज्य में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर एनसीआर क्षेत्र मे प्रतिबंध लगा दिया गया है. जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे और गैस आधारित वाहनों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.

गांवों में 24 घंटे बिजली

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जगमग योजना के तहत हरियाणा के ज्यादातर गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. हमारे बेहतर प्रबंधन की वजह से लाइन लॉस में कमी आई है और लोगों में बिजली बिल जमा करने को लेकर जागरूकता आई है. वहीं, सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहें हैं. गांवों के विकास पर फोकस किया जा रहा है और सरपंच प्रतिनिधि को विकास कार्यों के लिए पैसे खर्च करने की स्वतंत्रता दी है.

हर साल स्वास्थ्य परीक्षण

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हर साल लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु निरोगी हरियाणा योजना बनाई है. यह एक लंबी योजना है. इसमें अगले साल तक सवा करोड़ लोगों का हेल्थ परीक्षण किया जाएगा. इससे एक लाभ यह होगा कि ऐसे लोगों का डाटा ऑनलाइन रहेगा, कोई भी डॉक्टर कही से भी व्यक्ति की डिटेल प्राप्त कर सकेगा.

शिक्षा के क्षेत्र में काम

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हमने सरकारी स्कूलों के बच्चों को 7 लाख टेबलेट बांटे हैं. इतना बड़ा काम किसी अन्य राज्य ने नही किया है. संस्कृति मॉडल स्कूल योजना की बनाई. 500 स्कूल चल रहे हैं. जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!