हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लैबों की सुधरेगी हालत, सरकार ने जारी किया करोड़ों रुपये का बजट

महेंद्रगढ़ | हरियाणा की सरकारी स्कूलों में स्थापित फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और बायोलॉजी की लैब में अब विद्यार्थियों को उपकरणों की कमी नहीं होगी. छात्र थ्योरी के साथ- साथ प्रैक्टिकल भी अच्छे तरीके से कर पाएंगे. इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 966 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और 1025 हाई स्कूलों में स्थापित लैब के लिए उपकरण खरीदने की मंजूरी दे दी है. विभाग की ओर से 5 करोड़ 91 लाख 41 हजार रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है.

Laboratory

जारी किया करोंड़ों का बजट

प्रदेश के 966 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 40 हजार रुपये प्रति स्कूल के हिसाब से 3 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपये का बजट तय किया गया है जबकि 1025 हाई स्कूलों के लिए 2 करोड़ 5 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है. प्रति विद्यालय 20 हजार रुपये यह बजट विज्ञान विषय वाले सरकारी स्कूलों के लिए जारी किया गया है.

पांच सदस्यीय टीम खरीदेगी उपकरण

पांच सदस्यीय टीम सरकारी स्कूलों में लैब के लिए उपकरण खरीदेगी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इस टीम में स्कूल के प्रिंसिपल, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान के पीजीटी के अलावा एसएमसी सदस्य शामिल होंगे. इसी प्रकार हाई स्कूल में स्कूल प्रमुख, टीजीटी विज्ञान, टीजीटी गणित, टीजीटी विज्ञान और टीजीटी गणित शामिल होंगे. इस शिक्षक की अनुपस्थिति में विद्यालय प्रधान एवं एसएमसी सदस्यों द्वारा नामित अन्य शिक्षक शामिल होंगे.

हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित लैब में उपकरण खरीदने के लिए बजट जारी कर दिया गया है. इसकी खरीदारी के लिए विद्यालय स्तर पर पांच सदस्यों को शामिल किया जायेगा- सुनील दत्त, जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल

इन जिलों को मिला बजट

प्रदेश के अंबाला, भिवानी, चरखीदादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, नूह मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर इत्यादि जिलों को बजट मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!