हरियाणा CET पास लाखो युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC आज सावर्जनिक करेगा डिटेल्ड रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के पदों पर भर्ती होनी है. आयोग की तरफ से अब इन परीक्षाओं के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाना था. आयोग ने परीक्षा शेड्यूल भी बना लिया था जिसके अनुसार, 1 और 2 जुलाई को कुछ ग्रुपों की परीक्षा भी आयोजित करवाई जानी थी. इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आयोग को आदेश दिया और आयोग ने होने वाले इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया.

Haryana CET HSSC CET

फिर से जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अब इन परीक्षाओं के लिए फिर से शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस बीच उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से सभी पास अभ्यर्थियों का डिटेल रिजल्ट जारी किया जाएगा यानी कि रिजल्ट को रिवाइज किया जाएगा. जिन भी अभ्यर्थियों ने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक लिए हैं, उन्हें भी सार्वजनिक किया जाएगा.

आज जारी होगा डिटेल्ड रिजल्ट

अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले अपने इंटरव्यू में कहा था कि अभ्यर्थियों का रिवाइज्ड परिणाम एक- दो दिन में जारी हो जाएगा लेकिन यह बुधवार को जारी नहीं हो पाया. HSSC की तरफ से दिनभर रिजल्ट का एनालिसिस किया गया. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि यह रिजल्ट गुरुवार को यानि आज जारी होगा. जिस तरह से ग्रुपों का शेड्यूल तैयार होगा, उसी अनुसार कट ऑफ भी आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!