CM खट्टर ने कुरुक्षेत्र के युवक विशाल जूड की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र 

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को कुरुक्षेत्र के युवक विशाल जूड जो सिडनी में हमले में शामिल होने के आरोप में अप्रैल 2021 से ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद हैं, की रिहाई के लिए पत्र लिखा है.
Webp.net compress image 11
ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के बेटे को न्याय दिलाने के लिए श्रीमती मीनाक्षी लेखी से उच्च प्राथमिकता से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्र में लिखा है, कि उन्हें विशाल जूड के परिवार सहित विभिन्न हलकों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं. जिन्होंने मुझे बताया कि विशाल जूड का एक समूह के साथ झगड़ा हो गया था, जो भारत विरोधी नारे लगा रहा था. और यहाँ तक कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी कर रहा था. तथा इस समूह ने बाद में विशाल को झूठे आरोपों में फंसा दिया.
मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों के कुछ प्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल बैठक भी की थी जो विशाल जूड का समर्थन कर रहे हैं, और उसे जल्द से जल्द जेल से रिहा करने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है. CM खट्टर ने कहा- कि विशाल जूड के समर्थन में हरियाणा और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. लोगों में उनकी जल्द रिहाई के लिए जनभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!