हरियाणा के सीएम की हाई पावर परचेज कमेटी के साथ बैठक, इन 18 एजेंडों को दी मंजूरी

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को हाई पावर परचेज कमेटी के साथ बैठक की। इस बैठक में 1 हजार करोड़ रुपये के सरकारी सामान की खरीद को मंजूरी दी गई. बैठक में 23 एजेंडे रखे गए, जिनमें से 18 एजेंडे को मंजूरी दी गई.

Webp.net compress image 11

इन पर हुई बात

  • 1 से 8 तक के बच्चों की पुस्तकों के मुद्रण के संबंध में निर्णय लिया गया
  • इसके अलावा जेलों में जैमर लगेगा
  • प्ले-वे स्कूलों में कुर्सियों, मेजों और अलमारी की खरीद
  • बिजली विभाग के लिए ट्रांसफार्मर और केबल की खरीद की प्रक्रिया पूरी की गई
  • पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 220 नए वाहन (हरियाणा पुलिस के लिए नए वाहन) खरीदने का निर्णय लिया गया है
  • इसके साथ ही अटल भुजल योजना के तहत गांवों में स्थित नलकूपों पर जल प्रवाह मीटर से संबंधित खरीद प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.इससे यह पता लगाना आसान होगा कि गांवों में कितना पानी पहुंचाया जा रहा है.

क्या कहती है cmie की रिपोर्ट

सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी) की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में बेरोजगारी दर 23.4 फीसदी हो गई है. यह बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है. इंडस्ट्रियल हब कहे जाने वाला हरियाणा इस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी के मामले में हरियाणा देश में सबसे ऊपर है. इस आंकड़े पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

सीएम का जवाब

सीएम ने कहा कि सीएमआईई एक निजी संस्था है. इसके द्वारा प्रस्तुत बेरोजगारी के आंकड़े मदारी का खेल हैं. उन्होंने कहा कि सीएमआईई ने दिसंबर महीने में हरियाणा में 36 फीसदी बेरोजगारी दिखाई थी, जबकि जनवरी में यह आंकड़ा घटकर 26 फीसदी पर आ गया. यानी उनका दावा है कि सरकार ने एक महीने में 25 लाख लोगों को रोजगार दिया है. इस संस्था के आंकड़ों का कोई पैमाना नहीं है, फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वास्तविक डेटा एकत्र किया जा रहा है. राज्य सरकार एचएसएससी, एचपीएससी के माध्यम से निरंतर रोजगार दे रही है, इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रंजीत सिंह, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धनक और खेल मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे. .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!