हरियाणा सरकार ने बदले 17 गांवों के नाम, कही आपका गाँव तो नही; फटाफट चेक करे लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने अपने गांवों के अजीब नामों से परेशानी झेलनी वाले लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. बता दें कि प्रदेश के कई गांवों के ऐसे अजीबोगरीब नाम थे जिन्हें दूसरे के सामने बताने में लोग शर्म महसूस करते थे. नाम बताने पर लोग हंसकर उनका मजाक उड़ाते थे. इन गांवों के लोग लंबे समय से इन विचित्र नामों को बदलने की मांग उठा रहे थे.

Haryana Village Gaon

अब हरियाणा के उन 17 गांवों के नाम बदलने को गौरवपूर्ण स्थान मिला है, जिन्हें शर्मनाक, अजीब या अपमानजनक नामों से टैग किया गया था. इन गांवों के नए नामों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जारी “उपलब्धि पुस्तिका” में जगह मिली है.

OLD NEW DISTRICT
Chamgehra Dev Nagar Mahendergarh
Garhi Sampla Sir Chotu Ram Nagar Rohtak
Pindari Pandu-Pindara Jind
Todi Kheri Sarna Kheri Jind
Khijarabad Pratap Nagar Yamunanagar
Lula Ahir Krishan Nagar Rewari
Bal Rangdaan Bal Rajputan Karnal
Kutia Kheri Veerpur Hisar
Landaura Jairampur Karnal
Ameen Abhimanyupur Kurukshetra
Ganda Khera Gurukul khera Jin
Mohammad Heri Brahampuri Gurgaon
Sanghar Sarita Baba Bhuman Shah Sirsa
Mustafabad Saraswati Nagar Yamunanagar
Gurgaon Gurugram Gurgaon
Ganda Ajit Nagar Fatehabad
Kinnar Gaibi Nagar Hisar

नोट : ऊपर दी गई लिस्ट में आप नए गाँवों के नाम देख सकते है.

इन नए नामों से होगी पहचान

मुस्तफाबाद, खिजराबाद, बाल रंगदान, अमीन और मोहम्मद हेरी सहित कई मुस्लिम लगने वाले गांवों के नाम बदलकर सरस्वती नगर, प्रताप नगर, बाल राजपुतान कर दिए गए हैं. कहा जाता है कि महाभारत में पांडवों को तीरंदाजी सिखाने वाले गुरु द्रोणाचार्य के साथ अपने संबंध का जश्न मनाने के लिए गुड़गांव का नामकरण किया गया था. गंदा (बुरा), किन्नर (हिजड़ा), कुतिया खीरी (कुतियों का निवास) और गंदा खेड़ा (बुरे लोगों का स्थान) जैसे अवर्णनीय नामों वाले गांवों की भी अब नए नामों से पहचान होगी.

वहीं, एक मामले में गंदा गांव की 12 साल की बेटी हरप्रीत कौर, जिन्होंने गांव का नाम बदलवाने के लिए उत्प्रेरक की भूमिका अदा की थी. उन्होंने साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उनका ध्यान अपने गांव के नाम के कारण निवासियों को होने वाली शर्मिंदगी, अपमान की ओर आकर्षित किया था क्योंकि गांव का नाम ही ऐसा था कि लोग बताते में शर्मिंदगी महसूस करते थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!