Haryana Group D Result: हरियाणा ग्रुप डी सीईटी रिजल्ट को लेकर ताज़ा अपडेट, 15 दिसंबर तक जारी होगा परिणाम

चंडीगढ़, Haryana Group D Result | जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले दिनों हरियाणा में ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप डी के लगभग 13536 पदों पर भर्तियां की जाएगी. परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है. अब परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. इसको लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

Results

15 दिसंबर तक जारी होगा रिजल्ट

आयोग का कहना है कि वह चाहता है कि पहले ग्रुप सी की भर्ती पूरी हो. ऐसे में आयोग 30 दिसंबर तक इस भर्ती के पूरे होने का इंतजार करेगा, नहीं तो ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

फिलहाल परीक्षार्थियों द्वारा सवालों पर जो ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं उनकी जांच की जा रही है. लगभग 28,989 परीक्षार्थियों ने विभिन्न सवालों के लिए ऑब्जेक्शन लगाए हैं. इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का वक्त लग सकता है. ऐसे में कमीशन की तरफ से तैयारी की जा रही है कि 15 दिसंबर तक हरियाणा Group D CET परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए.

हरियाणा ग्रुप डी सीईटी की इस परीक्षा में लगभग 8.55 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है. आयोग की तरफ से फिलहाल सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों का जो दावा किया गया है उसकी भी जांच चल रही है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट NTA के पास भेजेगा. इसके बाद ही परिणाम जारी हो पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!