हरियाणा बदलेगा अपना टैक्स सिस्टम, मॉड्यूल-1 से 2 में बदलाव की तैयारियां शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रदेश में टैक्स सिस्टम में बदलाव लाने की तैयारियां शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि समय के अनुसार बदलाव बहुत जरूरी है और यह बदलाव मॉड्यूल-1 से 2 में किया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गोवा को छोड़ दिया जाए तो रिसीवर गुड्स में हरियाणा अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे उपर बना हुआ है.

Income

नए करदाता होंगे शामिल

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि टैक्स सिस्टम में बदलाव आसान नहीं रहेगा लेकिन हरियाणा ने साल 2003 में वैट टैक्स प्रणाली को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उसके बाद अन्य राज्यों ने वैट टैक्स प्रणाली को अपनाना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि ‘एक टैक्स-एक राष्ट्र’ के सिस्टम में बढ़त हासिल करने के लिए प्रत्येक देशवासी का सहयोग अहम भूमिका अदा करेगा. चौटाला ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत में नए करदाता जुड़ेंगे और लोगों की टैक्स देने की क्षमता भी बढ़ेगी.

26 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हैं टैक्स

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एक उत्पादक राज्य के रूप में हरियाणा की जनसंख्या का आंकड़ा लगभग 3 करोड़ है और दिल्ली व गोवा को छोड़ दिया जाए तो प्रति व्यक्ति रिसीवर गुड्स में हरियाणा पहले नंबर पर काबिज है. उन्होंने बताया कि आज हरियाणा में हमारा टैक्स 26 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हैं.

ट्रेंड हो रहें हैं अधिकारी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हमारे 200 से अधिक अधिकारी UK के अधिकारियों से टैक्स प्रणाली के संबंध में ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसमें ब्रिटिश हाई कमीशन का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हम टैक्स सिस्टम में सीख रहे हैं और इस सीख से हमारा अनुभव बढ़ेगा. यह हमारा वार्षिक प्रोग्राम है और देश को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी भी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!