HSSC ने उम्मीदवारों को दिया एक और मौका, अब कर पाएंगे सीईटी का फार्म एडिट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से आवेदकों को ग्रुप डी के पदों पर आवेदन भेजने के लिए एक बार फिर से मौका दिया गया था. इसके लिए ग्रुप डी के पदों पर आवेदन भेजने के लिए पोर्टल को दोबारा खोला गया था. आवेदन करने के दौरान आवेदकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से भी आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हुई.

Haryana CET HSSC CET

HSSC ने उम्मीदवारों को दी राहत

उम्मीदवारों की तरफ से बार- बार आयोग को शिकायतें भेजी जा रही थी कि बारिश की वजह से लाइट नहीं थी और इंटरनेट नहीं चल पाया. जिसकी वजह से उनके फार्म में गलती रह गई. ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों को फॉर्म एडिट करने का अवसर प्रदान किया है. इसके लिए आयोग की ओर से 15 से 20 जुलाई तक का समय दिया गया है.

उम्मीदवार जैसे ही अपने फार्म को एडिट करेंगे आयोग अभ्यर्थियों के पुराने रिकॉर्ड को समाप्त कर देगा. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत यह व्यवस्था हुई है.

अब तक हो चुके हैं 11 लाख रजिस्ट्रेशन

अभ्यर्थी जैसे ही एडिट ऑप्शन पर क्लिक करेगा उसका पहले वाला आवेदन वापस ले लिया जाएगा. साथ ही, सभी प्रकार के क्लेम भी वापस लिए माने जाएंगे. नए आवेदन को ही आयोग की तरफ से अंतिम आवेदन समझा जाएगा. आयोग के चेयरमैन ने जानकारी दी कि एडिट ऑप्शन में नए आवेदन की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है. इसलिए वही अभ्यर्थी इस विकल्प का इस्तेमाल करें जो अपने फॉर्म को एडिट करना चाहते हैं. ग्रुप डी की भर्तियों के लिए अब तक 11 लाख रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!