हरियाणा के 78 गांवों को स्‍वतंत्रता दिवस का तोहफा, आज से 24 घंटे मिलेगी बिजली की आपूर्ति

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के 78 गांवों के लोगों को खास तोहफा दिया है. बता दें कि इन गांवों में अब से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. हरियाणा सरकार द्वारा म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 78 गांव को 24 घंटे बिजली सप्लाई देने का फैसला लिया गया. वहीं इसके अलावा अब प्रदेश के 5387 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है.

light 2

इन जिलों के गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली 

जगमग होने वाले गांव में सोनीपत जिले के 9,पानीपत के 12, रोहतक और झज्जर के 6-6, कैथल जिले का 1 गांव शामिल है. इसी प्रकार चरखी दादरी के 18, भिवानी के 19 और हिसार के 7 गांव जगमग होंगे. बता दे कि अभी तक प्रदेश के 5309 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. वहीं राज्‍य सरकार का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश के 76 प्रतिशत से अधिक गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है और दस जिले संपूर्ण जगमग हो चुके हैं.

इनमे पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद शामिल हैं. हरियाणा में नए खुले 137 राज्य के मॉडल संस्कृत स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी स्टाफ ठेके पर रखा जाएगा. इसकी जिम्मेदारी निजी एजेंसियों को दी गई है. बता दे कि अनुबंध पर रखे गए सभी कर्मचारियों को डीसी रेट पर भुगतान किया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!