हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की सुगबुगाहट हुई तेज, मनोहर- तावड़े की मुलाकात से तस्वीर हुई साफ

चंडीगढ़ । हरियाणा में मनोहर लाल कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है. सुनने में आ रहा है कि हरियाणा में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से स्पष्ट निर्देश मिल गया है. इसके साथ ही प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां की जा सकती है. इस दिशा में सीएम मनोहर लाल की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हरियाणा भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के साथ बातचीत हुई है.

cm and dushant
मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच शनिवार देर शाम लंबी मंत्रणा हुईं थीं. इसके बाद इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में भाजपा जजपा नेताओं की जो राजनीतिक नियुक्तियां होनी है उसका रास्ता साफ हो गया है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद तावड़े और मुख्यमंत्री के बीच हरियाणा भवन में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई है.

जजपा के कोटे से मंत्री बनाने का है दबा

प्रदेश में इस समय भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार है. पिछले काफी दिनों से राज्य मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों के पद रिक्त पड़े हैं. इनमें से एक पद भाजपा का तथा दुसरा पद सहयोगी जेजेपी के हिस्से का है. बताया जा रहा है कि जेजेपी की और से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली का नाम मंत्री बनाने के लिए दिया हुआ है. बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी इस चेहरे पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

इसके अलावा मौजूदा मंत्रिमंडल में क्या फेरबदल किया जाएगा और किन नए चेहरों की इंट्री हो सकती है , इस बाबत कोई स्पष्टीकरण नहीं हो सका है. इसके अलावा करीब 15 बोर्ड व निगमों के चैयरमेन भी बनने है. इसके लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शीर्ष नेतृत्व के बीच मंत्रणा हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!