हरियाणा में सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं के लिए ‘जन सहायक’ मोबाइल ऐप लांच, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक और नई पहल की शुरुआत की है. प्रदेश सरकार ने सभी सेवाओं और सूचनाओं को अब एक ही ऐप्लिकेशन के माध्यम से मोबाइल पर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है और इसके लिए ‘जन सहायक हेल्प मी’ ऐप को विधिवत रूप से लांच किया गया है. इस ऐप के माध्यम से सभी सरकारी सेवाएं और सूचनाएं आप घर पर बैठ कर देख सकेंगे.

CM Manohar Lal Khattar

ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आमजन को मोबाइल नंबर या परिवार पहचान पत्र द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. नागरिकों को विभाग अनुसार एवं सरल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी जन सहायक ऐप पर देने का प्रविधान सरकार ने किया है.

इसके अलावा, Dial 112 आपातकालीन सेवाएं, 100 पुलिस, 108 एंबुलेंस, 101 अग्निशमन, 104 स्वास्थ्य, 1091 महिला हेल्पलाइन, 1098 बाल हेल्पलाइन. 1075 COVID- 19 हेल्पलाइन सहित अन्य सेवाओं के रूप में निविदाएं, बिल भुगतान, यात्रा, नौकरियां, खेल, आधारभूत संरचना व कौशल विकास और सरल सेवाएं ऐप पर उपलब्ध रहेगी.

ये सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी

विभागवार सेवाएं, यूजर्स सेवाएं व जन शिकायत एवं RTI की सेवाएं व सूचनाएं भी जन सहायक ऐप पर उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही ऐप पर कैलेंडर एवं कार्यक्रम, सरकार की घोषणाओं सहित सरकारी दूरभाष निर्देशिका भी मौजूद हैं.

ऐप की मदद से राज्य के नागरिकों को सूखा राशन वितरण, बना बनाया भोजन, डाक्टर, पढ़ाई, कहीं पर आने-जाने के लिए पास, वित्तीय मदद, सिलेंडर, एंबुलेंस सहित अन्य विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने का विकल्प दिया गया है.

ऐसे करें डाउनलोड

इस ऐप को आप Android मोबाइल के Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद ऐप को Install कर भाषा का चयन करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर क्लिक करें. आपको एक OTP सत्यापन कोड प्राप्त होगा, जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज कर मोबाइल नंबर को सत्यापित करें. सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद ऐप के माध्यम से सेवाओं के लिए अनुरोध किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!