जून महीने में आयोजित हो सकता है अगला CET, पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने दी थी जानकारी

चंडीगढ़ | सरकार की तरफ से हरियाणा में विभिन्न बोर्ड, विभागों निगमों में ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) अनिवार्य की गई है. ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना होता है. ग्रुप सी के लिए उम्मीदवारों को पहले CET Pre देना होगा. उसके बाद, Mains परीक्षा देनी होगी. वहीं, ग्रुप डी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन CET स्कोर के आधार पर ही किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Faridabad Court Jobs: जिला न्यायालय फरीदाबाद में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Haryana CET HSSC CET

जून महीने में हो सकता है अगला CET

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी और डी के लिए CET का आयोजन भी हो चुका है. ग्रुप सी के कुछ ग्रुपों तथा ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्तियां भी हो चुकी हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से कहा गया था कि यह परीक्षा हर साल आयोजित होगी मगर यह संभव नहीं हो पाया. अब खबरें आ रही है कि अगला CET इस साल जून महीने में आयोजित हो सकता है. आयोग के पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से यह जानकारी दी गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

HSSC के पूर्व अध्यक्ष ने दी जानकारी

फिलहाल, भोपाल सिंह खदरी ने आयोग से अपना इस्तीफा दे दिया है, लेकिन CET के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि जून महीने में अगला CET होगा. हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब चुनाव के बाद ही आगे कुछ देखने को मिलेगा. ऐसे में जो भी सरकारी नौकरी की इच्छा रखता है वह अपनी तैयारी जारी रखें. हो सकता है कि जून महीने में आपको अगला CET Pre देखने कों मिल जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit