हरियाणा में बाढ़ के बाद बीमारियों का प्रकोप, प्रतिदन बीमार पड़ रहे सैंकड़ों लोग; 44 व्यक्तियों को सांपो ने काटा

चंडीगढ | हरियाणा प्रदेश में भयंकर बाढ के बाद अब बीमारियां लोगों के लिए आफत बन रही हैं. लगातार बढती बीमारियों से लोगों की अब हालत खराब होती दिख रही है. इन बीमारियों के खतरे से लोग प्रतिदिन बीमार पड़ रहे हैं इसका गहरा प्रभाव देखा जा रहा है, जहां प्रदेश में एक तरफ आईफ्लू नामक बीमारी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही तो वहीं दूसरी ओर बाढ के कारण कई भयंकर बीमारियां मरीजों के जी के लिए जंजाल बनकर उभर रही हैं. बता दें आफ्लू नामक बीमारी का इन दिनों पूरे देश में जबरदस्त प्रकोप देखा जा रहा है. यह बीमारी सिर्फ छूने से ही नहीं बल्कि हवा से भी फैलती है.

Health Bimari Doctor Disease

गंभीर बीमारियों को देखते हुए सीएमओ को दिए गए निर्देश

दरअसल, हरियाणा में बाढ़ के बाद अब बीमारियों से हालात खराब होते जा रहे हैं. इन दिनों डेंगू के मामले 137 तक पहुंच गए हैं, जबकि एक मरीज की डेंगू से जान भी जा चुकी है. इसके अलावा, प्रदेश में आईफ्लू के 3 हजार से ज्यादा मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. हर जिले की ओपीडी में 100 से ज्यादा मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के सिविल सर्जनों को दिशानिर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही, दवाओं की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

44 व्यक्तियों को काट चुका है सांप

बता दें कि हरियाणा में बाढ़ का दौर 11 जुलाई से शुरू हुआ था, जिसकी वजह से कई इलाकों में अभी भी जलभराव की समस्या वैसी की वैसी बनी हई है. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बुखार के 8125 मामले, पेट संबंधी बीमारियों के 1932 मामले, आई फ्लू के 3 हजार से ज्यादा मामले, त्वचा संबंधी बीमारियों के 10 हजार 444 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. इसके अलावा, अन्य मामलों में 35 हजार 249 मरीज भी सामने आये हैं. वहीं, सांप काटने के 44 मामले भी सामने आ चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग लगा रहा जांच शिविर

डेंगू व अन्य बीमारियों के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविरों में लोगों को विभिन्न दवाइयों के पैकेट भी वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही, लोगों को बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने को कहा गया है. वहीं, बारिश के बाद अब उमस लोगों को परेशान कर रही है.

4 जिलों में डेंगू के मामलों की संख्या ज्यादा है. अब तक जींद में 50, यमुनानगर में 14, रेवाड़ी में 15, रोहतक में 13, सोनीपत में 8 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, नूंह में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!