हरियाणा रोडवेज में एक बार फिर ओवरटाइम सिस्टम होगा शुरू, 1190 कंडक्टरों की होगी भर्ती

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज में एक बार फिर ओवरटाइम सिस्टम शुरू हो गया है. इस बार सरकार ने कुछ शर्तें जोड़ी हैं. ओवरटाइम या अन्य लाभ तभी उपलब्ध होंगे जब ये शर्तें पूरी होंगी. शुरुआत में कर्मचारियों को 30 दिन में सिर्फ 60 घंटे का ओवरटाइम मिलेगा. यह तीन महीने तक लागू रहेगा. ओवरटाइम की व्यवस्था हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा चालक एवं परिचालक उपलब्ध होने तक ही लागू रहेगी.

Haryana Roadways

विभाग ने निर्णय लिया है कि किसी भी कर्मचारी को मासिक वेतन के 50 प्रतिशत से अधिक ओवरटाइम नहीं दिया जायेगा. यदि नीति का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित डिपो के निरीक्षक या यातायात प्रबंधक, लेखा अधिकारी एवं महाप्रबंधक के वेतन से वसूली की जायेगी. इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है.

ओवरटाइम के लिए ये होंगी शर्तें

हरियाणा रोडवेज में ओवरटाइम के लिए कुछ शर्तें लगाई गई हैं. नई शर्तों के तहत, सिर्फ लंबे रूट्स या इंटर स्टेट रूट्स पर ही ओवरटाइम दिया जाएगा. इसके साथ ही, बसों का संचालन 350 किलोमीटर प्रतिदिन होना चाहिए. यह व्यवस्था 2016 में आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 2 के तहत लगे ड्राइवरों के लिए मान्य नहीं होगी. सभी डिपो में समितियां ड्राइवर कंडक्टरों के ओवरटाइम की समीक्षा करेंगी. हर हफ्ते ओवरटाइम का ऑडिट किया जाएगा.

अब 9 घंटे का मिलेगा आराम

हरियाणा रोडवेज की ओर से नई व्यवस्था में चालक व परिचालक के लिए 9 घंटे का आराम जरूरी किया गया है. चालकों और परिचालकों को साप्ताहिक अवकाश भी दोना होगा. लगातार 10 दिन से ज्यादा काम नहीं लिया जाएगा. हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक जूनियर ड्राइवर और कंडक्टर लंबे रूट पर तैनात किए जाएंगे. अन्य ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मुख्यालय की अनुमति के बिना ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त नहीं किया जाएगा.

1190 कंडक्टरों की होगी भर्ती

हरियाणा रोडवेज में 2,200 नई बसें शामिल होने से चालक व परिचालकों की कमी हो गई है. रोडवेज यूनियन भी नई भर्तियों की मांग कर रही है, इसे देखते हुए विभाग ने 1,190 नए कंडक्टरों की भर्ती करने का निर्णय लिया है. रोडवेज की ओर से हरियाणा कौशल रोजगार निगम से 1190 कंडक्टरों की मांग की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!