हरियाणा में PPP धारकों को अब नहीं होगी दिक्कत, समाधान के लिए सरकार ने उठाया ये कदम

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) में दिक्कतों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण सक्रिय हो गया है. एक समन्वयक भी नियुक्त किया गया है. साथ ही, फैमिली आईडी की कम्युनिटी आउटरीच के बारे में पता चलेगा और इसकी मॉनिटरिंग भी होगी.

FAMILY ID

रेवाड़ी के सतीश को बनाया समन्वयक

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा के जिला रेवाड़ी के सतीश को इसका समन्वयक नियुक्त करने का आदेश जारी किए गए हैं. सरकार ने यह नियुक्ति एक साल के लिए की है. सरकार की तरफ से उन्हें मोटी सैलरी भी दी जाएगी. करीब 1 लाख 25 हजार सैलरी तय की गई है, नियम और शर्तें फिलहाल बाद में जारी होंगी.

कौन हैं सतीश खोला

कोऑर्डिनेटर सतीश खोला रेवाड़ी विधानसभा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वर्तमान में वह BJP के सेवा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक हैं पार्टी नेताओं के अनुसार, खोला रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी नेतृत्व को बता चुके हैं.

2021 में हुआ था प्राधिकरण का गठन

हरियाणा में परिवार परहचान पत्र प्राधिकरण का गठन दो अक्टूबर 2021 को किया था. इसका उद्देश्य परिवार पहचान नंबर (PPN) और इससे जुड़ी अन्य चीजों को पूरा करना था. इसके चेयरमैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद हैं. उपाध्यक्ष डॉ. बीके गैरोला, पदेन सदस्य के रूप में मुख्य सचिव संजीव कौशल को नियुक्त किया गया है. पदेन सदस्य में आईएएस वरिंदर सिंह, अनुराग रस्तोगी भी हैं.

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र धारकों की स्थिति

  • पीपीपी पर पंजीकृत : 72 लाख परिवार
  • डेटा सत्यापित : 68 लाख परिवार
  • कुल डाटा : 2 करोड़ 83 लाख
  • एससी परिवारों की संख्या : 13 लाख 68 हजार 365
  • कुल आबादी : 58 लाख 61 हजार से ज्यादा
  • पिछड़ा वर्ग- ए के 11 लाख 23 हजार 352 परिवार, जनसंख्या 47 लाख 93 हजार 312

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!