हरियाणा के कांवड़ियों के लिए बड़ी खबर, इस वेबसाइट पर मिलेगी सभी सुविधाए

चंडीगढ़ | सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवडियों का हरिद्वार के लिए रवाना होना शुरू हो गया है. इसको लेकर हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस- प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत, इस बार उत्तराखंड सरकार ने कांवडियों के लिए kanwarmela2023.in नाम से एक वेबसाइट शुरू की है. जिसके जरिए कांवडियों को जरूरी सूचनाएं उपलब्ध होंगी. इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप स्कैन कोड का भी उपयोग कर सकते हैं.

Dak Kawad Yatra Kanwar

डायवर्जन प्लान सहित अन्य जानकारी

वेबसाइट पर पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था, खोया- पाया और गैलरी जैसे लिंक उपलब्ध कराए गए हैं. पार्किंग लिंक पर जाने पर कांवडियों को जानकारी मिल जाएगी कि पानीपत की ओर जाने वाले वाहन कहां पार्क किए जा सकते हैं. इसके अलावा, देहरादून, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर से आने वाले वाहन कहां खड़े होंगे. इसकी भी जानकारी मिलेगी.

पार्किंग की सुविधा होगी उपलब्ध

पार्किंग स्थल में छोटे एवं बड़े वाहनों को अलग- अलग खड़ा करने की व्यवस्था की गई है, जिसकी जानकारी पार्किंग लिंक पर भी उपलब्ध है. डायवर्जन प्लान से जुड़ी जानकारी ट्रैफिक मैनेजमेंट लिंक पर उपलब्ध होगी. कांवडिए पहले ही पता कर सकते हैं कि उन्हें किस पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए कौन सा डायवर्जन लेना होगा.

अधिकारियों का नंबर भी खोया- पाया लिंक पर रहेगा

वेबसाइट पर खोया- पाया लिंक से उन कांवरियों को राहत मिलेगी जो अपने साथियों से बिछड़ जाते हैं. यहां लापता व्यक्ति का नाम, उम्र, गुमशुदा होने और सुपुर्दगी में दिए जाने की तारीख और समय के साथ- साथ उसकी फोटो भी उपलब्ध होगी. साथ ही, लापता व्यक्ति के साथ अधिकारी के नाम की जानकारी लिंक पर मिल जाएगी.

वेबसाइट पर कांवडियों को ड्रोन से खींची गई खूबसूरत तस्वीरों को देखने के लिए गैलरी लिंक पर क्लिक करना होगा. उत्तराखंड प्रशासन की ओर से नई अपडेट तस्वीरें यहां अपलोड की गई हैं. साथ ही, लोगों को शर्त लगाकर नदी पार न करने, बिना तैरना सीखे गहरे पानी में न उतरने की सलाह देने वाले वीडियो भी नजर आएंगे.

कांवडियों की सुविधा के लिए एक वेबसाइट शुरू की गयी है. कांवडियों के साथ-साथ आम लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं. इस पर सारी जानकारी उपलब्ध है. इसे सरकार ने खास तौर पर कांवडियों की मदद के लिए तैयार किया है- अजय सिंह, एसएसपी, हरिद्वार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!