हरियाणा रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों की होगी मौज, अब देना होगा इतना किराया

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज से सफर करने वाले 60 और 65 साल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा रोडवेज में 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन ने वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट के संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

ROADWAYS BUS

अब लिया जाएगा आधा किराया

इस अधिसूचना के अनुसार, 1 अप्रैल 2023 के बाद हरियाणा रोडवेज की बसें 60 वर्ष की आयु तक के सभी नागरिकों से आधा किराया वसूलेंगी. वरिष्ठ नागरिक पुरुषों के आवेदन पर परिवार पहचान पत्र पीपीई का डाटाबेस पात्रता तय करेगा. साथ ही, संबंधित महाप्रबंधक द्वारा रोडवेज बस में यात्रा करने के लिए छूट पास जारी किया जाएगा. यह छूट पास को दिखाना होगा. यात्रा के दौरान परिचालक जिसके आधार पर संबंधित वरिष्ठ नागरिक को किराए में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी.

हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी

वरिष्ठ नागरिकों को बसों में यात्रा करते समय हरियाणा के मूल निवासी होने का प्रमाण दिखाना होगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के पास हरियाणा के मूल निवास में आयु संबंधी प्रमाण होना अनिवार्य है. तभी यात्रा कर सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ हरियाणा के नागरिकों को ही मिलेगी, इससे संबंधित दस्तावेज आवेदन के समय देने होंगे.

इस दिन तक रहेगी छुट

जब तक हरियाणा सरकार ऑनलाइन पोर्टल पर पास जारी नहीं करती तब तक आधार कार्ड और वोटर कार्ड के आधार पर यात्रा में छूट रहेगी. इसको लेकर हरियाणा रोडवेज ने सभी ऑपरेटरों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!