हरियाणा में गन्ना किसानों को चीनी मिल में पहुंचने के लिए मोबाइल पर मिलेगा SMS, मात्र 10 रूपए में मिलेगा लजीज खाना

चंडीगढ़ | हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह से सहकारी चीनी मिलों में गन्ने की पिराई शुरू हो जाएगी. किसानों को मिल में गन्ना लेकर कब पहुंचना है, इस तारीख की सूचना उन्हें मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी. इसके अलावा, चीनी मिलों में किसानों को मात्र 10 रूपए में पौष्टिक भोजन का स्वाद चखने को मिलेगा.

kisan 3

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मंगलवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इस साल 424 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई तथा 10 प्रतिशत रिकवरी रेट का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, किसानों को समय पर गन्ने की पेमेंट का भुगतान किया जाएगा.

एथेनाल प्लांट लगाने की योजना

डॉ बनवारी लाल ने बताया कि चीनी मिलों की क्षमता और उत्पादन बढ़ाने के साथ ही सभी सहकारी चीनी मिलों का क्लस्टर बनाकर एथेनाल प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है. शाहाबाद चीनी मिल में एथेनाल प्लांट ने काम शुरू कर दिया है जबकि पानीपत में भी जल्द ही एथेनाल प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है.

चीनी मिलों की आय बढ़ाने पर जोर

सहकारिता मंत्री ने बताया कि चीनी मिलों में सल्फर फ्री रिफाइंड चीनी, बकेट्स, कंपेक्ट बायोगैस आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा, शक्कर बनाने की संभावना भी तलाशी जा रही है.

उन्होंने बताया कि राज्य की पैक्स को बहुउद्देशीय बनाने के लिए इनमें जन औषधि केंद्र खोलने तथा हैफेड, शुगरफेड एवं डेयरी के उत्पाद उपलब्ध करवाने का भी कार्य किया जा रहा है ताकि आमजन को सस्ते रेट पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट मिल सकें. मिलों में उत्पाद तैयार करने से अतिरिक्त आमदनी में इजाफा होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!