केंद्रीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों की हुई घोषणा, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़ | मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार से एक बार फिर चिलचिलाती धूप शुरू होने गई है. इस बीच स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा शुरू होने जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार 17 जून तक स्कूल बंद रहेंगे और फिर 18 जून से स्कूल खुलेंगे.

KVS Recruitment 2021

यहां रहेंगे स्कूल बंद

केंद्रीय विद्यालय संगठन के अलावा, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, आगरा, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना, रांची, सिलचर, तिनसुकिया, वाराणसी, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, एर्नाकुलम, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर और भोपाल में 16 जून तक छुट्टियां रहेंगी.

सीबीएसई परीक्षा के लिए खुले रहेंगे स्कूल

केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के कारण स्कूल खुले रहेंगे. इसके तहत जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन स्कूल खुलेंगे. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेंगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जा रही है. टर्म 2 परीक्षा सब्जेक्टिव और आब्जेक्टिट प्रश्न आधारित होने जा रही है. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय में जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन स्कूल खुलेंगे.

बता दें कि पिछले साल कोविड-19 के चलते केवीएस ने सभी स्कूलों में समय से पहले ही संशोधित ग्रीष्म अवकाश आदेश जारी कर दिए थे. इस दौरान ठंडे स्थानों और अत्यधिक ठंडे स्थानों में छुट्टियों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया. पिछले साल 3 मई 2021 से 20 जून 2021 तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया था.

परिजन इन बातों का रखें ध्यान

  1. बच्चों की छुट्टियां लंबी होती हैं, इसलिए शुरू में दो-चार दिन बच्चों को यह बहुत पसंद आता है, लेकिन धीरे-धीरे बच्चे बोर होने लगते हैं. ऐसे में माता-पिता को उनका होली डे होमवर्क करवाना चाहिए.
  2. आजकल दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाता है, बच्चों को भी उनके पास भेजा जा सकता है. और हां, कोरोना गाइडलाइंस के साथ-साथ अपने बच्चों को ऐसी जगहों पर जरूर भेजें.
  3. छुट्टियों में बच्चे पढ़ाई से दूर न रहें. स्कूल द्वारा होमवर्क दिया जाता है ताकि बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहें. माता-पिता बच्चों को बिगड़ने ना दें.
  4. हॉबी क्लासेज या समर कैंप में शामिल होना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
  5. यदि आपके बच्चे की कला और पेंटिंग में रुचि है, तो उन्हें चित्र बनाने के लिए स्वतंत्र छोड़ दें. इससे बच्चों को अलग-अलग ज्यामितीय आकृतियों को स्वयं बनाना सीखने में मदद मिलेगी. बच्चों को एटलस देखना सिखाएं.
  6. बच्चे के व्यक्तित्व के विकास के लिए सिर्फ सिलेबस में शामिल किताबों को पढ़ लेना ही काफी नहीं है. बल्कि उसे अच्छा बाल साहित्य और विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित रोचक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी पढ़नी चाहिए.
  7. सीखने की भावना बच्चों को भविष्य में सक्षम बनने में मदद करती है. मुश्किलों और मुसीबतों से लड़ने की भावना उनमें इस समय से आनी चाहिए. दो महीने का लंबा ब्रेक आदर्श समय है जब आप अपने बच्चों को थोड़े से प्रयास से सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकते हैं.
  8. हॉलिडे शेड्यूल को पहले से ही रखें ताकि बच्चे समय का सदुपयोग अपने व्यक्तित्व को निखारने में कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!