हरियाणा के इन जिलों में 2 दिन बाद होगी झमाझम बारिश, यहाँ पढ़े मौसम विभाग का ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले दिनों कई जिलों में बरसात की गतिविधियां देखने को मिली है जिससे गर्मी से भी काफी हद तक लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार, हरियाणा में 2 दिन बाद फिर मौसम में बड़ा बदलाव होगा. 22 सितंबर से बारिश की भविष्यवाणी की है. विभाग ने राज्य के 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आंधी के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल कोचिंग की सुविधा

Barish Weather

इन जिलों में किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 22 तारीख को उत्तरी हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल तथा दक्षिण पूर्व में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 23 तारीख को 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. उधर, 24 घंटों के दौरान हरियाणा के 5 जिलों में बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश रेवाडी में 6.5 मिमी, महेंद्रगढ़ में 5.5, कुरूक्षेत्र में 1.0 और अंबाला में 0.1 मिमी दर्ज की गई. सीजन में अब तक 406.6 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

सितंबर में 48 फीसदी कम हुई बारिश

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, हरियाणा में सितंबर का पहला सप्ताह बारिश की गतिविधियों के मामले में शुष्क रहा. सितंबर में अब तक 48 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. हरियाणा में अब बाजरे की फसल भी मंडियों में आने लगी है. अगर अभी बरसात होती है तो किसानों को नुकसान हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit