HBSE: इस तारीख को होगी यूएमसी मामलों की सुनवाई, जाने अपडेट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी की विशेष अवसर की परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों की अनुचित साधन संबंधित केस यानि  यूएमसी बनाई गई थी. ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 28 जनवरी को सुबह 9:30 बजे बुलाया गया है.

Haryana Board

बोर्ड प्रोफेसर व सचिव ने जानकारी देकर बताया

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों के खिलाफ यूएमसी बनाई गई थी. उन्हें बोर्ड कार्यालय की ओर से उपलब्ध करवाए गए फोन नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना दे दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि यूएमसी विद्यार्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है. ऐसे सभी परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!