आईजीयू मीरपुर के छात्रों ने 35 घंटे दिया धरना, विवि प्रशासन पर लगाया परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप

रेवाड़ी | इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के विद्यार्थी और प्रशासन एक बार फिर आमने-सामने देखने को मिले. विद्यार्थियों ने प्रशासन पर परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. आईजीयू छात्रों ने लगातार 34 घंटे के संघर्ष के बाद आखिरकार अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप है कि हाल ही में जारी हुए सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. धरना दे रहे छात्रों ने कहा कि आईजीयू प्रशासन द्वारा परीक्षा परिणामों में निरंतर लापरवाही बरती जा रही है, जिसमें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

IGU Meerpur

छात्र नेता सौरव यादव ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी विश्वविद्यालय आईजीयू के प्रशासन द्वारा निरंतर गड़बड़ी की जा रही है. हर सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर फेल किया जा रहा है. जिस कारण विद्यार्थी इधर-उधर चक्कर लगाने में मजबूर है. उन्होंने बताया कि हाल ही में जारी सेमेस्टर रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. विद्यार्थियों ने जब गड़बड़ी से प्रशासन को अवगत कराया तो विवि प्रशासन ने आनन-फानन में अंग्रेजी विषय के विद्यार्थियों को पांच नंबर ग्रेस मार्क्स देने का नोटिस जारी कर दिया. इसमें भी किसी विद्यार्थी को पांच तो किसी को दस नंबर का ग्रेस दिया गया. बीते दिन जारी हुआ छठे सेमेस्टर के परिणाम में पूरी कक्षा को अनुपस्थित दिखाया गया है.

छात्र नेता सौरव यादव ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान रिजल्ट में निरंतर हो रहे घोटालों को विद्यार्थियों ने प्रशासन व मीडिया के सामने रखा. आंदोलन दिन रात चलने का क्रम का पालन करते हुए 35 घंटे चला. आंदोलन में 300 छात्राओं व 100 छात्रों ने प्रथम दिन व रात को 10 छात्राओं व 17 छात्रों ने अपनी भागीदारी दीं. दूसरे दिन लगभग 100 की संख्या रहीं. आज समाज देख रहा है की समाज का साथ ना होने की वजह से विद्यार्थियों को ज़िम्मा सम्भालना पड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!