हाईवे के तीन बड़े पुलों का निर्माण कार्य फण्ड के कारण अटका

फरीदाबाद | फरीदाबाद में अभी कुछ समय पहले फरीदाबाद का एक पुल टूट गया. बताया जा रहा है की यह पुल काफी सालो पुराना हो गया था. हालाँकि नया पुल का निर्माणकार्य भी चल रहा है लेकिन ऐसे ही और 3 बड़े पुल बहुत सालो पुराने हो चुके हैं.

Highway

जिन पर काफी यातायात रहता है इस वजह से सिचाई विभाग में पुलों के टूटने की भी आशंका जताते हुए जल्द से जल्द नए पुलों का निर्माण पूरा करवाने को कहा हैं. सिचाई विभाग के अनुसार डींग गांव का पुल और चंदौली गाँव का पुल और बड़ौली गाँव का पुल जो अवि कुछ समय पहले ही टूटा है. Click here

इससे सबक लेते हुए अन्य दो पुलों पर भी यातयात को बंद करना चाहती है. सिचाई विभाग क्योकि इन पुलों की हालत बहुत ख़राब है और पुल निर्माण के लिए अभी तक फण्ड की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिससे इन पुलों का निर्माणकार्य बीच में ही अटक गया है अब देखते हैं सरकार इस मामले में क्या एक्शन लेती है |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!