जर्मन शेफर्ड कुत्ते के डर से बीमा कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर ही मौत

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक कुत्ते से बचने के चक्कर में फरीदाबाद की सैनिक कालोनी निवासी बीमा कंपनी के 44 वर्षीय कर्मचारी की कथित तौर पर तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई.

Haryana E Khabar Background

मिली जानकारी के मुताबिक सैनिक कालोनी निवासी 44 वर्षीय समीर माथुर ने रविवार को एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

आरोप है कि जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता चौथी मंजिल से भौंकते हुए बीमा कर्मचारी को काटने के लिए दौड़ा. इससे डरकर बीमा कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इतनी अधिक ऊंचाई से गिरने पर बीमा कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. फरीदाबाद पुलिस ने मृतक के पिता की शिक़ायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कई देशों में शेफर्ड पालने पर है प्रतिबंध

जानकारों की मानें तो जर्मन शेफर्ड दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक कुत्तों में से एक होता है. सामान्य तौर पर यह किसी व्यक्ति पर 108 किलों के दबाव से हमला करता है. जिसके बाद किसी भी व्यक्ति के लिए बच पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई देशों में जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तों को पालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!