फरीदाबाद में नाबालिग लड़की की हो रही थी शादी, फिल्मी अंदाज में उड़नदस्ता टीम की एंट्री; फिर…

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद शहर की राजीव कॉलोनी स्थित एक मकान के अंदर मंडप सजाया गया और तैयार किया गया. दूल्हा भी बारात लेकर दुल्हन को लेने घर पहुंचा था लेकिन जैसे ही दूल्हा-दुल्हन जाने वाले थे सीएम के उड़न दस्ते ने दस्तक दी और सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ पहुंचकर शादी रुकवा दी.

BAL vIVAH marraige

पिता को नहीं थी चिंता

बाल विवाह अपराध है लेकिन एक पिता को इसकी चिंता नहीं है. अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी कराने के बाद अब यह पिता तीसरी नाबालिग बेटी की शादी कराने जा रहा था तभी सीएम फ्लाइंग स्वेड और सीडब्ल्यूसी की टीम पहुंची. फिलहाल पुलिस ने दूल्हे से शादी करने आए पंडित को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

टीम के पहुंचते ही मचा हड़कंप

फरीदाबाद के राजीव कॉलोनी स्थित उसी घर में दोबारा बाल विवाह की सूचना सीएम उड़नदस्ता को मिली तो अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. टीम मौके पर पहुंची तो मैरिज हाउस में हड़कंप मच गया. आरोपी पिता की योजना पर फ्लाइंग व सीडब्ल्यूसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी को नष्ट किया. टीम ने सभी को दबोच लिया और दुल्हन को लेने आए दूल्हे को सीधे हवालात भेज दिया गया.

बड़ी बेटी भी बनी मां

आरोप है कि नाबालिग दुल्हन के पिता ने अपनी दोनों बेटियों की शादी नाबालिग उम्र में कर दी है. शादी के बाद उनकी बड़ी बेटी जो अब 15 साल की हो चुकी है, मां भी बन चुकी है. यह स्थिति तब है जब सरकार से लेकर अधिकारियों तक सभी को बाल विवाह से जुड़े नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!