फरीदाबाद में मल्टी लेवल कार पार्किंग जल्द होगी शुरू, लोगों को मिलेगी ये तमाम सुविधाए

फरीदाबाद | हरियाणा में फरीदाबाद जिले  के लोगों से लिए अच्छी खबर है. बता दे फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ओल्ड फरीदाबाद में बनाई जा रही स्मार्ट मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसे जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए खोला जाएगा. इस योजना पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

Parking

अवैध रूप से खड़ी होती है गाडियां

आपकी जानकारी के लिए बता दे पार्किंग की समस्या शहर में काफी गंभीर है. शहर में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां, वैध पार्किंग हो. जिसके चलते ओल्ड फरीदाबाद मार्केट, एनआईटी नंबर 1, नंबर 2, नंबर 3, नंबर 5, सराय ख्वाजा मार्केट, केएल मेहता रोड, बीके नीलम चौक रोड, हार्डवेयर प्याली रोड, सेक्टर 12, 15, 16 सहित सडकों पर गाडियां अवैध रूप से खड़ी होती है.

पार्किंग माफियाओं का है बोलबाला

पार्किंग माफिया लोगों से सड़क पर वाहन खड़ा कराकर पैसा वसूल रहे हैं. ओल्ड फरीदाबाद में भी यही स्थिति है. ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के प्रवेश द्वार पर वर्षों से रेहड़ी- पटरी वालों ने कब्जा कर रखा था जिससे लोगों को बाजार आने- जाने में परेशानी होती थी. आसपास कहीं भी पार्किंग न होने से बाजार में ग्राहक ही नहीं व्यापारी भी परेशान हैं. ग्राहक किसी न किसी तरह साधन से बाजार तक पहुंच जाते थे इसलिए वहां भी आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग बना रही है. इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए मॉल का निर्माण भी कराया जा रहा है.

पार्किंग में उपलब्ध होगी ये सुविधा

पार्किंग में सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि इसका मोबाइल ऐप भी बनाया जाएगा जिसमें लोगों को पता चल जाएगा कि पार्किंग किस स्थान पर है. इसमें कितने वाहन खड़े हैं. यह पूरी तरह से हाईटेक पार्किंग होगी. पांच मंजिला इस पार्किंग में एक साथ 100 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी. साथ ,ही लोग खरीदारी भी कर सकेंगे.

पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जुलाई में ही इसे लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी है. इसके साथ ही मॉल भी बनाया जा रहा है. साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा- अरविंद शेखावत, डीजीएम, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!