अब हरियाणा में भी पशुओ की देख रेख होगी वैज्ञानिक तरीके से बढ़ेगा दूध उत्पादन

फतेहाबाद I हरियाणा के पशुपालको के लिए एक अच्छी खबर आयी है क्योकि अब वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन किया जायेगा जिससे पशुओ की सेहत भी सुधरेगी और दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा.अब हरियाणा सरकार भी अमेरिका तथा जर्मनी की तरह ही पशुपालन करवाएगा. इससे पशुपालको की परेशानियाँ काम हो जाएँगी.

fotojet 8

गाँवों में पशुओ के पर्याप्त डॉ. न होने की वजह से गांव वाले परेशान रहते थे लेकिन अब सरकार द्वारा पशु स्वास्थ्यकर्ता नियुक्त किये जायेंगे जो पशुओ से सम्बंधित हर परेशानी का हल निकाल सके. फिलहाल इन स्वास्थ्यकर्ताओ को हरियाणा के कृषि विज्ञानं केंद्र तेपला में ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये स्वास्थ्यकर्ता 38 दिनों में 300 घंटे ट्रेनिंग ले रहे हैं. ट्रेनिंग में ये स्वास्थ्यकर्ता वैज्ञानिक तरीके से पशुओ के आवास प्रबंधन , चारा प्रबंधन , पशुओ की बीमारी के लक्षण और इलाज  मौसम के अनुसार पशुओ का पालन पोषण , प्रजनन और नवजात पशुओं के बच्चो का रखरखाव एवं दूध उत्पादन आदि सबकी जानकारी ले रहे हैं. इससे ये आसानी से पशुओँ की हर परेशानी को दूर कर पाएँगे .

इस ट्रेनिंग के बाद इन स्वास्थ्यकर्ताओ की ऑनलाइन परीक्षा की जाएगी जिसमे उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिया जायेगा फिर इन्हे फील्ड में भेजा जायेगा ये सर्टिफाइड स्वास्थ्यकर्ता ग्रामीणों के पशुओ के स्वास्थ्य में मददगार बनेंगे इसके साथ ही इन्हे पशु सम्बंधित किट जैसे की फर्स्ट ऐड किट , मिल्क टेस्टिंग किट आदि उपलब्ध कराई जाएँगी जिसकी मदद से ये अपना काम भी शुरू कर पायेंगे , इस तरह स्वास्थ्यकर्ता अपना काम भी कर पाएंगे और ग्रामीणों की मदद भी इससे एक और फायदा होगा वो ये की पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ दूध उत्पादन भी बढ़ेगा |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!