Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लांच किए 30 दिन की वैलेडिटी वाले दो सस्ते Prepaid Plans

टेक डेस्क । देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की होड़ लगी हुई है. ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार प्लान लांच कर रही है. हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 30 दिनों की वैलेडिटी वाला 259 रुपए का प्लान लांच किया था.

Airtel Jio

अब Reliance Jio को टक्कर देने के लिए एयरटेल (Airtel) ने भी 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ दो नए प्रीपेड प्लान्स लांच किए हैं. बता दें कि पिछले दिनों टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक आदेश जारी किया था कि टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक प्लान 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ देना होगा. इसके अलावा एक प्लान महीने भर की वैधता के साथ होना चाहिए यानि जिस तारीख को रिचार्ज करवाया जाए, उसी तारीख को अगले महीने ग्राहकों को रिचार्ज करवाना पड़े. आइए जानते हैं एयरटेल के दो नए प्लान के बारे में…

296 रुपए वाला प्लान

Airtel का यह प्लान 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 25 जीबी 4G हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसके अलावा हर रोज 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इस प्लान में 30 दिन का Amazon Prime वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी दिया जाता है.

310 रुपए वाला प्लान

30 दिनों की वैलेडिटी के साथ इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!