गूगल क्रोम पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, गूगल ने दी चेतावनी

टेक डेस्क । गूगल ने एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को हैकिंग जैसे खतरों से बचाने के लिए एक सलाह दी है. गूगल अपने ऑनलाइन सर्च इंजन प्लेटफार्म गूगल क्रोम को समय-समय पर अपडेट करता रहता है ताकि यूजर्स सभी जानकारियों को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन मोड में प्राप्त कर सकें, परंतु इतनी सब सिक्योरिटी होने के बाद भी कई हैकर्स गूगल क्रोम में भी सेंध लगाने में सफल हो जाते हैं.

Phone Par Dhamki

इन्हीं हैकर्स से बचने के लिए गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. गूगल ने यूजर्स को हैकिंग के खतरे से बचाने के लिए गूगल क्रोम के इस नए अपडेट को जल्द से जल्द इंस्टॉल करने की सलाह दी है. गूगल ने दावा किया है कि अब इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर पर हैकिंग का खतरा पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा.

BUG की हुई पहचान
ZDNet की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने एक बहुत बड़े बग की पहचान की है जो एंड्राइड मोबाइल पर क्रोम सिक्योरिटी सैंडबॉक्स को धोखा देकर हैकिंग जैसी गैर कानूनी घटनाओं को अंजाम दे था. इसे रोकने के लिए गूगल ने एक नया सिक्योरिटी अपडेट लॉन्च किया है. यह नया अपडेट एंड्राइड मोबाइल पर गूगल क्रोम का यूज करने वाले यूजर्स के लिए है. इससे जीरो डे वलनराबिलिटी की समस्या को समाप्त किया जा सकेगा. गूगल ने इस अपडेट से गूगल क्रोम को पूर्ण रूप से सिक्योर बना दिया है

दो सप्ताह में तीन बार सामने आई जीरो डे वलनराबिलिटी
गूगल की थ्रेड एनालिसिस ग्रुप (TAG) की ओर से बीते दो हफ्तों में ही तीन बार जीरो डे वलनराबिलिटी की समस्या पाई गई. सबसे पहले जीरो डे वलनराबिलिटी की समस्या गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन पर पाई गई थी. लेकिन अब एंड्राइड स्मार्टफोन में भी गूगल क्रोम में जीरो डे वलनराबिलिटी की समस्या पाई गई है.

इसके लिए गूगल ने बुधवार को गूगल क्रोम की एंड्राइड वर्जन 86.0.4240.185 पर काम करने वाले गूगल क्रोम के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिससे जीरो डे वलनराबिलिटी की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी.

गूगल ये बातें स्पष्ट करने में असमर्थ
गूगल ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह तीनों जीरो डे वलनराबिलिटी एक दूसरे से अलग है या जुड़ी हुई हैं या क्या इन्हें किसी हाइकिंग ग्रुप में इस्तेमाल किया है. पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल क्रोम में गूगल की सेक्यूरिटी टीम ने जीरो डे वलनराबिलिटी की समस्या का सामना किया था.

यह जीरो डे वलनराबिलिटी, 0-DAY के नाम से भी जानी जाती है जो एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर वलनराबिलिटी है. इसके द्वारा एक कंप्यूटर का अच्छा जानकार ही सॉफ्टवेयर की सहायता से किसी दूसरे सॉफ्टवेयर आधारित उपकरण को प्रभावित करने में सक्षम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!