Honda ने लांच की नई Activa स्कूटी, पहले के मुकाबले और भी बेहतरीन फीचर्स, जानिये क़ीमत

नई दिल्ली । भारत के लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा का BS6वर्जन आ चुका है. बता दे कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 63912 रूपये रखी है. यह स्कूटर स्टैंडर्ड और डीलक्स दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एक्टिवा 6G  की कीमत पहले आए 5G से 7500 रुपए ज्यादा है. यदि इसके फीचर्स की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा 6G में एलईडी हैंडलैंप के साथ बेहतर सुरक्षा के लिए combi ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध है.

honda

Honda ने लॉन्च की 6 G Activa

वही इस स्कूटर में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोकर्स अप फ्रंट एक नए फीचर के रूप में है. स्कूटर में दाई ओर स्टार्टअप बटन दिया गया है. जिसकी सहायता से स्कूटर को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है. वही होंडा एक्टिवा 6G में सुविधा के लिए एक्सटर्नल फ्यूल दिल दिया गया है, जो कंपनी के पहले के स्कूटरों के मुकाबले बढ़िया है. कंपनी ने होंडा एक्टिवा 6G को छह कलर ऑप्शंस में उपलब्ध करवाया है. एक्टिवा 125 और SP 125 के बाद एक्टिवा 6G तीसरा BS6 प्रोडक्ट है, जो कंपनी ने भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है. नए मॉडल में नए चेंज किए गए हैं, इसमें पहले के मुकाबले व्हीलबेस, लंबी सीट,  ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसमें 110cc का इंजन दिया गया है जो 7.6 hp की पावर और अधिकतम 8.79 NM का टॉर्क देता है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि 5जी मॉडल के मुकाबले बेहतर फ्यूल क्षमता देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!