दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का कल उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी, जयपुर की दूरी होगी 2 घंटे में पूरी

गुरुग्राम | भारत के सबसे लंबे और खास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के गांव अलीपुर (गुरुग्राम) से दौसा (राजस्थान) तक पहले चरण में 220 km तक बनकर तैयार हो चुकी सड़क का पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को उद्घाटन करने जा रहे हैं. उद्घाटन समारोह का मुख्य कार्यक्रम दौसा में है जहां से पीएम नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. वहीं, अलीपुर और हिलालपुर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल शिरकत करेंगे. इसे देखते हुए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Four Lane Highway

बता दें कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गुरुग्राम जिले में सोहना के नजदीक गांव अलीपुर से हो रही है. 12 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल गांव अलीपुर पहुंचेंगे. इसके बाद, दोपहर 12 बजे दोनों नूंह जिले के गांव हिलालपुर में टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. सीएम मनोहर लाल यही ठहर जाएंगे जबकि नितिन गडकरी पूरे रूट का अवलोकन करते हुए दोपहर 3 बजे दौसा पहुंचेंगे.

ढाई घंटे में पहुंचेंगे दौसा

गांव अलीपुर से दौसा की दूरी 220 km है और फिलहाल इस सफर को तय करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है लेकिन दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे से सफर करने पर यह दूरी महज ढाई घंटे में तय होगी. अगले साल तक इस एक्सप्रेस-वे के मुंबई तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके बाद, दिल्ली से मुंबई तक का सफर 12 घंटे में तय हो सकेगा.

दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर कहीं भी टोल गेट नहीं लगे हैं. यानि सफर के दौरान यात्रियों को बार-बार टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा. इस हाइवे पर चढ़ने और उतरने की जगह पर इंटरचेंज टोल लगाए गए हैं. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यात्रा शुल्क किलोमीटर की संख्या के आधार पर लिया जाएगा. प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एंट्री और एग्जिट के लिए गेट हैं जहां टोल ऑटोमैटिकली कट जाएगा.

वहीं, इस एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली और जयपुर रूट पर 5 इंटरचेंज होंगे और यह हाईवे 8 लेन का होगा. इसे 12 लेन चौड़ा बनाया जा सकता है. एक्सप्रेस-वे की हाई स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जर्मन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे सड़क पर 50 साल तक गढ्ढे नहीं पड़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!