फरीदाबाद के लोगो के लिए अच्छी खबर, इस जगह बनेगा छह लेन का पुल

फरीदाबाद | इस कोरोना काल में कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच अब कुछ अच्छी ख़बरें भी आने लगी हैं. एक अच्छी खबर यह है कि फरीदाबाद में गुरुग्राम नगर पर सेक्टर-8 और 4 तथा 3 के बीच बने दो पुल अब छह लेन पुल बनाने के लिए सरकार ने छह करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी दे दी है. इस पुल से आने जाने वाले लोगो के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उन्हें जाम में घंटो तक रुकना नहीं पड़ेगा. किसी भी जगह किसी भी यात्रा को आसान बनाने के लिए पुल की आवश्यकता होती है. लोगो की पेरशानी देखते हुए जल्दी ही यह कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Highway

शहर में लगने वाले जाम से लोगो को छुटकारा मिल जायेगा और कई राहगीरों को आने जाने में सुविधा होगी. शहर में काफी जगहों पर लम्बा ट्रैफिक मिलता है. गुरुग्राम नहर का जो 2 लेन का पुल है उसके आस पास कई फार्म हाउस हैं, जहां आये दिन कोई न कोई फंक्शन होता रहता है जिससे उस जगह पर बहुत ज्यादा जाम होता है. लॉकडाउन में ट्रैफिक जाम थोड़ा कम हो गया था लेकिन लॉक डाउन खुलते ही ट्रैफिक जाम भी एकदम बढ गया है और कई घंटो तक लगा रहता है. जहां पुल बनाया जा रहा है वहां पर सब्जी व फल बेचने तथा रेडीमेड कपडे बेचने वाले रेहड़ी लगाकर रखते हैं इससे भी काफी जाम सा लग जाता है.

फरीदाबाद में जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है. सुबह-शाम ड्यूटी से आने जाने वाले लोगो की भीड़ से भी जाम लग जाता है. लोगो के लिए राहत की खबर ये है की यह छह लेन का पुल बनने से लोगो की ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और काफी मजदूरों को भी इससे काम मिल जायेगा क्योकि इस कोरोना काल में बहुत से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, सरकार द्वारा यह कार्य प्रसंशनीय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!