ब्रेकिंग न्यूज़: प्रदेश की महिलाओं को मिला एक और बड़ा तोहफा, जाने

गुरुग्राम | हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण के बाद अब एक और बड़ा तोहफा उन्हें देने की तैयारी कर रही है.

FotoJet 3

नए वर्ष की शुरुआत में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार उन्हें यह नजराना पेश करेगी .उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में नए जेजेेपी जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बताया कि महिलाओं की राशन डिपो दुकानों में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु 50 फ़ीसदी आरक्षण ऑड ईवन फार्मूले के आधार पर दिया जाएगा.

यानी अब वह भी राशन डिपो का संचालन करने की हकदार होंगी .जनता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी में 75% आरक्षण एवं महिलाओं की ग्राम पंचायतों से बढ़कर ब्लॉक समिति व जिला परिषदों में बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में भी महिला समानता पर कार्य करते हुए प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर करने का कार्य किया है जिसपर आगे और अधिक कार्य किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!