हरियाणा में फिर स्टडी सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा बोर्ड, अब होगी डिजिटल मार्किंग; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) एक बार फिर प्रदेश में अध्ययन केंद्र यानि कि स्टडी सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है. अनियमितताओं के चलते शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के अध्ययन केंद्रों पर ताले लगा दिए थे. दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रत्येक जिले में एक स्टडी सेंटर खुला था. इन अध्ययन केंद्रों में छात्रों के परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र जमा करने, छात्रों की कंपार्टमेंट से संबंधित आवेदन जमा करने के अलावा बोर्ड प्रशासन से संबंधित अन्य कार्य किए जाते थे. लेकिन, बाद में इहने बंद कर दिया था.

HBSE

35 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की होगी डिजिटल मार्किंग

कई जगहों पर अनियमितताएं सामने आने के बाद करीब 5 साल पहले इन अध्ययन केंद्रों को बंद कर दिया गया था. तब से यहां कोई अध्ययन केंद्र नहीं है. अब बोर्ड छात्रों की सुविधा के लिए स्टडी सेंटर दोबारा खोलेगा, जिस पर अभी चर्चा चल रही है.

नए साल में अध्ययन केंद्र खुलने की उम्मीद है. फिलहाल ट्रायल में सफल होने के बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फरवरी- मार्च 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के बाद 35 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की तैयारी कर रहा है.

पेपर निकालकर सॉल्व करना नहीं होगा आसान

बोर्ड ने फरवरी- मार्च 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए पेपर कोड को और अधिक सुरक्षित बना दिया है. अब इसमें चारों कोड के प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की संख्या और प्रश्नों के विकल्प इस प्रकार होंगे कि एक समान यदि चारों कोड के पेपर आउट हो गए तो उन्हें हल करना आसान नहीं होगा. क्यूआर कोड और छुपे फीचर्स के जरिए पेपर आउट करने वाले छात्र की तुरंत पहचान का फॉर्मूला पहले से ही मौजूद है.

नये साल में राज्य भर में बंद पड़े अध्ययन केंद्रों को फिर से खोलने पर विचार किया जा रहा है. बोर्ड फरवरी-मार्च 2024 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में 35 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल माध्यम से करेगाडॉ. वीपी यादव, चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!