इटली से आई मशीन से चकाचक होगी हिसार शहर की सफाई व्यवस्था, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

हिसार | शहर की सफाई व्यवस्था को चाक- चौबंद बनाने की दिशा में हिसार नगर निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और मेयर गौतम सरदाना ने नई रोड़ शिपिंग मशीन और JCB को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर निकाय मंत्री ने कहा कि शहर की सड़कों की सफाई करना इस मशीन की बदौलत बेहद आसान हो जाएगा.

Italian Safai Machine

इटली से आई मशीन

डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि रोड शिपिंग और बेहतर तरीके से सफाई का कार्य करने के लिए नगर निगम द्वारा इटली से रोड़ शिपिंग मशीन मंगवाई गई है. इससे शहर के मुख्य रोड़ के साथ- साथ छोटी गलियों में भी कार्य आसानी से किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में तिरंगा लाइट, चौकों का सौंदर्यीकरण और सड़कों व गलियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

कीमत जानकर होगी हैरानी

मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि रोड़ शिपिंग मशीन की सहायता से शहर की सड़कों व गलियों की सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस स्पेशल मशीन को इटली से मंगवाया गया है, जिसकी कीमत 90 लाख रूपए है. इसके अलावा, 35 लाख रूपए की लागत राशि खर्च कर 1  जेसीबी मशीन भी खरीदी गई हैं जिसकी सहायता से कचरे का उठान किया जाएगा.

निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इटली तकनीकी मशीन की बदौलत अब शहर की प्रमुख सड़कों व तंग गलियों में सफाई करना आसान होगा. एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इस मशीन की बदौलत शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि हिसार नगर निगम द्वारा शहर में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. हिसार शहर की सुंदरता बढ़ाना नगर निगम का सबसे पहला कार्य है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!