21 और 22 नवंबर को पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में फिर लगेगा बाजार

हिसार । बुधवार को दिवाली के त्यौहार पर फड़ एवं स्टॉल लगाने वाले व्यापारियों के साथ नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने बैठक की. इस बैठक के दौरान कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा, संयुक्त आयुक्त बेलिना और तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे. इस बैठक में बाजारों में होने वाली भीड़-भाड़ और उसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे के विषय पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने यह निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों में भीड़ भाड़ को रोकने के लिए और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को सही प्रकार से बनाए रखने के लिए, साथ ही व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए 21 और 22 नवंबर यानी शनिवार और रविवार को पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में स्टॉल एवं फड़ लगाई जाएगी.

 

Hisar Nagar Nigam

व्यापारी निगम के फैसले से सहमत
निगम आयुक्त ने बताया है कि दिवाली के त्योहार पर फड़ व स्टोल लगाने के लिए पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में जगह उपलब्ध करवाई गई थी. इसके फलस्वरूप जिला प्रशासन बाजारों में उचित व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहा और साथ ही व्यापारियों को भी लाभ मिला. अब दिवाली के मौके पर फड़ और स्टॉल लगाने वाले व्यापारियों से शनिवार और रविवार के दिन भी पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में बाजार लगाए जाने के विषय पर चर्चा की गई. सभी व्यापारियों ने नगर निगम के इस फैसले पर सहमति व्यक्त की और प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की. साथ ही बैठक में व्यापारियों ने फड़ और स्टॉल लगाने के बारे में अपने अनुभवों को बताया. अब नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों की सर्व सहमति एवं सहयोग से 21 नवंबर और 22 नवंबर यानी शनिवार और रविवार को पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में बाजार लगाने का फैसला किया है.

व्यापारियों को उपलब्ध करवाया जाएगा सभी जरूरी सामान
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से स्टॉल और फड़ लगाने वाले सभी व्यापारियों को पानी, बिजली, मेज आदि जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे पहले सभी व्यापारियों को 1100 रुपए की राशि जमा करवानी होगी. 20 नवंबर यानी शुक्रवार को व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में कर्मचारियों को कार्यरत किया गया है. यह कर्मचारी फड़ और स्टॉल की बुकिंग करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!